नागरिकता कानून के विरोध में RJD का शनिवार को बिहार बंद, तेजस्वी यादव बोले- नीतीश कुमार ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Photo Credits- PTI)

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के विरोध में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने शनिवार (21 दिसंबर) को बिहार बंद (Bihar Bandh) का आह्वान किया है. दरअसल, आरजेडी का आरोप है कि नागरिकता संशोधन से संविधान का उल्लंघन हुआ है. वहीं, आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को कहा, 'हम लोग 21 को शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिरोध करेंगे, बिहार बंद करेंगे. पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को निर्देशित कर दिया गया है. फिर भी अगर पुलिस ने किसी पर बल प्रयोग किया, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कुछ चालाकी दिखाने की कोशिश की, तो अंजाम बुरा होगा.'

इससे पहले तेजस्वी यादव ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हमने 21 दिसंबर को बिहार में बंद बुलाया है. यह कानून असंवैधानिक (Unconstitutional) और मानवता के खिलाफ है.' उन्होंने कहा, 'इसने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विभाजनकारी चरित्र को उजागर किया है.' यह भी पढ़ें- नागरिकता कानून पर जारी बवाल को लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, नीतीश को भी घेरा.

देखें वीडियो-

तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार अभी और रोएंगे. अभी तो चीख-चीख कर रोने वाले हैं. अब बिहार की जनता अनाड़ी नहीं है जो इनके जालसाजी में फंसने का काम करेगी. आज देश और संविधान खतरे में है. संविधान बचाने के लिए हमलोगों ने ऐलान किया है 21 दिसंबर को बिहार बंद का. हम सरकार के लोगों को चेता देना चाहते हैं कि अगर कहीं डंडे बरसाने का काम किया, नीतीश जी ने चालाकी करने का काम किया तो अंजाम बुरा होगा.'

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी एकदिवसीय बिहार बंद का आह्वान वामदलों की तरफ से किया गया था. गुरुवार को बिहार बंद का मिलाजुला असर रहा और इस दौरान आवागमन पर प्रतिकूल असर देखा गया. बिहार बंद के दौरान राज्य के कई जिलों में इसका व्यापक असर देखा गया था. जगह-जगह लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, कई जगह ट्रेनें रोक दी गईं, जबकि कई स्थानों पर सड़कें जाम की गईं, कई इलाकों में बंद समर्थकों द्वारा उत्पात भी मचाया गया. बंद को जन अधिकार पार्टी के अलावा महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और हम ने समर्थन दिया था.