Pakistan: भूकंप की आड़ में पाकिस्तान में जेल ब्रेक, कराची की मालिर जेल से 200 से ज्यादा कैदी फरार
Pakistan Jail Break | X

पाकिस्तान के कराची शहर में सोमवार की रात जब धरती हिली, तो केवल इमारतें ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था भी हिल गई. भूकंप के हल्के झटकों के दौरान कराची की मालिर जेल में भगदड़ मच गई और उसी अफरा-तफरी में 216 कैदी फरार हो गए. मालिर जेल, जो कि मुख्य रूप से नशीली दवाओं से जुड़े मामलों में बंद कैदियों से भरी है, अचानक तब अस्त-व्यस्त हो गई जब जेल प्रशासन को भूकंप के मद्देनज़र कैदियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा.

पाकिस्तान के लाहौर में नजर आया पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड, भारत विरोधी रैली में दिखा लश्कर कमांडर.

कैदियों के लिए आपदा में अवसर

जेल अधीक्षक अरशद शाह ने गुरुवार को जियो टीवी को बताया कि भूकंप के झटकों के बाद जेल के सर्कल 4 और 5 के कैदियों को बाहर निकाला गया था. उस समय करीब 600 कैदी अपनी कोठरियों से बाहर थे. इसी बीच करीब 216 कैदी जेल से भागने में सफल हो गए. इनमें से कुछ को दोबारा पकड़ लिया गया है, लेकिन अब भी 135 से ज्यादा कैदी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई गोलीबारी और फरारी की फुटेज

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मालिर जेल के पास भारी गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही हैं. कुछ वीडियो में कैदियों को सड़कों पर भागते हुए भी देखा गया. डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जेल की बाहरी दीवार भूकंप के झटकों से पहले ही कमजोर हो चुकी थी, जिससे कैदियों को भागने में आसानी हुई.

गृह मंत्री ने मानी गंभीर चूक, जांच के आदेश

सिंध के गृह मंत्री जिया-उल-हसन लांजार ने इस घटना को हाल के वर्षों की सबसे गंभीर जेल ब्रेक में से एक बताया. उन्होंने आशंका जताई कि जेल प्रशासन की लापरवाही भी इस घटना की एक वजह हो सकती है. उन्होंने कहा कि एक जांच समिति बनाई जाएगी जिसमें पुलिस और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे.

एक कैदी की मौत, चार सुरक्षाकर्मी घायल

घटना के दौरान एक कैदी की मौत हो गई जबकि फ्रंटियर कॉर्प्स के तीन जवान और एक जेल कर्मी घायल हुए हैं. सिंध पुलिस प्रमुख गुलाम नबी मेमोन ने बताया कि मालिर जेल में अधिकतर कैदी मानसिक समस्याओं से भी जूझ रहे हैं, जो आपातकालीन स्थितियों में और ज्यादा असहाय और हिंसक हो सकते हैं.

भागे हुए कैदी की जुबानी: "गेट तोड़कर भाग गए"

एक पकड़े गए फरार कैदी सिराज ने जियो टीवी से बात करते हुए कहा, “जब भूकंप आया तो सब घबरा गए. लोग गेट तोड़ने लगे और भागने लगे. मैं हथियारों के एक मामले में बंद था और भागने के बाद छिप गया था.”