नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ देश भर में जारी भारी विरोध प्रदर्शन के बीच बिहार (Bihar) के पूर्व डिप्टी सीएम व राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश कुमार ने किराए पर कुछ रुदालिए रखे हुए है. जब-जब वो अपने विश्वासघाती कुकृत्यों जैसे जनादेश अपमान, 370, CAB के चलते दुःख-तकलीफ में फंसते है तो दिखावटी बनावटी करुण कृंदन के लिए उन रुदालियों को आगे कर देते है. अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा.'
दूसरी तरफ, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने भारत के नक्शे की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है, 'ए न्यू इंडिया' और 'भारत जलाओ पार्टी.' वहीं, इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Isn’t #BJPburningIndia ? #HindusAgainstCAB.' यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ तेजस्वी यादव ने पटना में किया विरोध-प्रदर्शन, सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये इल्जाम.
Isn’t #BJPburningIndia ? #HindusAgainstCAB pic.twitter.com/2gNOBQWEJL
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 16, 2019
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई इलाकों में बवाल मचा हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में विरोध हिंसक प्रदर्शन में तब्दील हुई हैं. वहीं, पूर्वोत्तर इलाकों में अभी भी तनाव बरकरार है.
नीतीश कुमार ने किराए पर कुछ रुदालिए रखे हुए है। जब-जब वो अपने विश्वासघाती कुकृत्यों जैसे जनादेश अपमान,370,#CAB के चलते दुःख-तकलीफ़ में फँसते है तो दिखावटी बनावटी करुण कृंदन के लिए उन रुदालियों को आगे कर देते है।
अब ये बेसुरा ढोल दोनों तरफ से नहीं बजेगा https://t.co/DdxNs7lOg4
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 16, 2019
उल्लेखनीय है कि रविवार को पटना में प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में जमकर हंगामा बरपाया. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पटना के कारगिल चौक पर स्थित पुलिस पोस्ट में आग लगा दी. हालांकि, बाद में बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया था.