नागरिकता संशोधन बिल और NRC के खिलाफ तेजस्वी यादव ने पटना में किया विरोध-प्रदर्शन, सीएम नीतीश कुमार पर लगाया ये इल्जाम
तेजस्वी यादव (Photo Credits-ANI)

नागरिकता संशोधन बिल 2019 (Citizenship Amendment Bill 2019) की आज अंतिम अग्निपरीक्षा है. इस बिल को गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज राज्यसभा (Rajya Sabha) में पेश करेंगे. इस बीच, बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पटना (Patna) में बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैब असंवैधानिक है. उन्होंने कहा कि भारत (India) के संविधान (Constitution) में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि देश को धर्म (Religion) के आधार पर विभाजित नहीं किया जा सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के लोकसभा में पास हो जाने के बाद कुछ जेडीयू नेताओं ने इस पर सवाल खड़े किए. यह सब नाटक का हिस्सा है. जेडीयू में किसी के पास नीतीश कुमार के खिलाफ जाने की हिम्मत नहीं है.  तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश जी ने सत्ता में बने रहने के लिए बिल का समर्थन कर के समझौता किया है. यह भी पढ़ें- बिहार में रेप और हत्या की घटनाओं को लेकर CM नीतीश पर जमकर बरसे राबड़ी-तेजस्वी, कहा- हैवानों की ढाल बन रही है मरी हुई सरकार.

वहीं, तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक ट्वीट कर लिखा, 'गांधी, लोहिया, जेपी, कर्पूरी और लालू के बिहार को RSS-भाजपा संग मिलकर नीतीश कुमार ने सावरकर, गोलवलकर और गोडसे का बिहार बना दिया है. नागरिकता संशोधन बिल और NRC के काले क़ानून के विरुद्ध अभी पटना में धरना प्रदर्शन हो रहा है.'

वहीं, जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव ने मंगलवार को नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा संविधान पर हमले के लिए जानी जाती है. लेकिन जेडीयू ने जो किया है वह अपने ताबूत में कील ठोकने का काम किया है. मैं जानता था कि एनआरसी जैसे मुद्दों के खिलाफ बोल रही जेडीयू कैब के पक्ष में मतदान करेगी.