IPL 2025 Prize Money: आईपीएल विजेता टीम पर होगी पैसों की बारिश, उपविजेता और प्लेऑफ क्वालिफायर को मिलेगी इतनी इनामी राशि
आईपीएल ट्रॉफी (Photo credits: X/@IPL)

Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, IPL 2025 Prize Money: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज, 3 जून(मंगलवार) को, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि करोड़ों की इनामी राशि हासिल करने का भी है. IPL 2025 के विजेता को जहां 20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम पुरस्कार राशि मिलेगी, वहीं उपविजेता को भी तगड़ा रकम दिया जाएगा. आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा जब RCB या PBKS में से कोई एक टीम अपना पहला खिताब जीतेगी. अहमदाबाद में कौन जीतेगा पंजाब बनाम बेंगलुरु IPL 2025 फाइनल मुकाबला? जानिए क्या कहती है फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी

दोनों ही फ्रेंचाइज़ी 2008 से लीग का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं. RCB तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल हार चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हारकर उपविजेता रही थी.

सिर्फ ट्रॉफी नहीं, करोड़ों का खेल

IPL सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, बल्कि बड़ी रकम का भी मंच बन चुका है. हर साल विजेता टीम को मोटी पुरस्कार राशि दी जाती है. IPL 2025 में भी BCCI ने इनामी राशि को बरकरार रखा है:

  • विजेता टीम: ₹20 करोड़
  • उपविजेता टीम: ₹13 करोड़
  • एलिमिनेटर हारने वाली टीम (तीसरे स्थान पर रहने वाली): ₹7 करोड़
  • चौथे स्थान पर रहने वाली टीम: ₹6.5 करोड़

यह वही इनामी राशि है जो IPL 2024 में भी लागू थी, जब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीतकर ₹20 करोड़ की धनराशि अपने नाम की थी और सनराइजर्स हैदराबाद उपविजेता रही थी.

खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को भी मिलेगा हिस्सा

विजेता टीम की इनामी राशि सिर्फ फ्रेंचाइज़ी मालिकों तक सीमित नहीं होती. अक्सर देखा गया है कि यह राशि खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अन्य सहयोगियों में भी वितरित की जाती है. ऐसे में फाइनल जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी बड़ी धनराशि का लाभ मिल सकता है. IPL की पुरस्कार राशि में BCCI के अलावा टाइटल स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का बड़ा योगदान होता है. इसी के चलते BCCI हर साल टीमों को इतनी भारी इनामी राशि देने में सक्षम रहता है. IPL का राजस्व मॉडल इसे विश्व की सबसे अमीर क्रिकेट लीग बनाता है.

फाइनल मुकाबला: कोहली बनाम अय्यर

RCB के लिए यह मुकाबला विराट कोहली के करियर की सबसे खास रात बन सकता है. वह 2008 से इस फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा हैं और अब तक खिताबी जीत का स्वाद नहीं चख पाए हैं. दूसरी ओर, PBKS को IPL 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन नए तेवर और आत्मविश्वास के साथ फाइनल तक पहुंचाया है. इस मुकाबले में दोनों ही कप्तानों पर करोड़ों फैंस की नज़रें टिकी होंगी.