राष्ट्रगान से पहले ही सदन से बाहर निकले येदियुरप्पा और BJP के विधायक, राहुल गांधी ने साधा निशाना
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कर्नाटक में हफ्ते भर से जारी सियासी ड्रामा आज खत्म हुआ. सूबे के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने शपथ लेने के दो दिनों बाद विधानसभा में विश्वास मत से पहले ही इस्तीफा दे दिया. येदियुरप्पा ने विधानसभा में बहुमत के लिए आवश्यक सदस्यों नहीं होने की वजह से त्याग पत्र दिया. विधानसभा में अपने भावुक भाषण के दौरान येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा सदन में बहुमत साबित करने के लिए आवश्यक संख्या नहीं जुटा पाई है. उन्होंने कहा, "अगर मैं सत्ता छोड़ता हूं, तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा. मेरा जीवन जनता के लिए है."

बहरहाल, बीजेपी विधायक और स्पीकर राष्ट्रगान से पहले ही सदन छोड़ एक ने नए विवाद को जन्म दे दिया. इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने येदियुरप्पा सरकार पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि बीजेपी के नेता इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रगान को बीच में ही छोड़कर चले गए.

वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

ज्ञात हो कि कर्नाटक में 12 मई को हुए विधानसभा चुनाव में 104 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, जबकि कांग्रेस के पास 78 और जनता दल (सेकुलर) के पास 37 सीटें हैं. इसके अलावा दो सीटें निर्दलीयों के पास और एक सीट बसपा के पास है. बीजेपी ने दावा किया था कि उसके पास कई विधायकों का समर्थन है मगर वह इसे सदन में साबित नहीं कर सकी और येदियुरप्पा को त्यागपत्र देना पड़ा.