![सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम हमेशा लॉकडाउन में नहीं रह सकते, दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- हम हमेशा लॉकडाउन में नहीं रह सकते, दिल्ली सरकार कोरोना वायरस से चार कदम आगे](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/05/Arvind-Kejriwal-380x214.jpg)
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार यानि आज राज्य के मौजूदा हालात के बारे में बात करते हुए कहा, 'आज कोई ये नहीं कह सकता कि एक महीना या दो महीने और लॉकडाउन कर लो तो कोरोना महामारी ठीक हो जाएगा. कोरोना रहेगा, अगर कोरोना रहेगा तो कोरोना का इलाज करने का इंतजाम करना पड़ेगा. हमारी पूरी सरकार इस समय कोरोना के मरीजों का इलाज करने पर ध्यान दे रही है.' इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, 'दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी. अगर दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो. दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के दस हजार मरीज हैं और हमारे पास आठ हजार बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है.'
बता दें कि राजधानी दिल्ली में महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद सर्वाधिक कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज हैं. राजधानी दिल्ली में फिलहाल 9 हजार 1 सौ 42 मरीज सक्रिय हैं, इसके अलावा राज्य में इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 3 सौ 98 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस खतरनाक वायरस से अबतक 7 हजार 8 सौ 46 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मुझे दो चीजों पर चिंता होगी। अगर दिल्ली के अंदर कोरोना की वजह से मौत का आंकड़ा बढ़ने लगा तो। दूसरा मान लीजिए कि कोरोना के 10,000 मरीज़ हैं और हमारे पास 8,000 बेड हैं तो ये हमारे लिए चिंता का विषय है: अरविंद केजरीवाल #COVID19 https://t.co/Z4sg9DIq8K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2020
देश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस महामारी के 1 लाख 73 हजार 7 सौ 63 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 4 हजार 9 सौ 71 लोगों की मौत हुई है. देश में इस महामारी के पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मृत्यु हुई हैं. 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 9 सौ 64 नए मामले सामने आए हैं जबकि 2 सौ 65 लोगों की मौत हुई है.