VIDEO: 'प्रयागराज के लिए सस्ती उड़ानों की व्यवस्था करें', AAP सांसद Raghav Chadha ने एयरलाइनों की मनमानी पर उठाए सवाल, महाकुंभ 2025 के लिए सरकार से की खास अपील
Photo- X/@raghav_chadha

AAP Leader Raghav Chadha: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने महाकुंभ (प्रयागराज) के लिए हवाई टिकटों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. इसके साथ ही सरकार से सस्ती उड़ानें सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने 'एक्स' पर एक वीडियो जारी कर कहा, "प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लोग पूजा-अर्चना करने और ध्यान लगाने के लिए आना चाहते हैं, लेकिन अफसोस की बात है कि एयरलाइंस ने इसे मुनाफा कमाने का मौका बना लिया है. एक नियमित फ्लाइट जो आमतौर पर 5,000-6,000 रुपये की होती है, अब 50,000-60,000 रुपये में मिल रही है."

उन्होंने एयरलाइंस की मनमानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे कई भक्तों के मन में निराशा है, जो उच्च टिकट कीमतों के कारण अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं.

ये भी पढें: AAP Delhi Elections Manifesto: ‘महिलाओं को हर महीने ₹2,100’, दिल्ली चुनाव के लिए ‘आप’ का घोषणापत्र जारी, केजरीवाल ने जनता को दीं ’15 गारंटी’ (Watch Video)

एयरलाइनों की मनमानी पर उठाए सवाल

सरकार से की खास मांग

चड्ढा ने सरकार से मांग की कि वह एयरलाइनों के मनमाने दामों को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए और भक्तों के लिए सस्ती उड़ानें सुनिश्चित करे. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पिछली बार जब उन्होंने एयरपोर्ट पर महंगे स्नैक्स की कीमतों पर सवाल उठाया था, तो सरकार ने उनके अनुरोध पर काम किया और उड़ान यात्रियों के लिए सस्ते कैफे शुरू किए थे.

'भक्तों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है'

राघव चड्ढा ने कहा कि यदि सरकार पिछली बार की तरह इस बार भी उनकी बात सुनेगी तो महाकुंभ में आने वाले भक्तों को यात्रा के दौरान राहत मिलेगी. उनका मानना है कि "भक्तों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है" और सरकार को इसे प्राथमिकता देनी चाहिए.