नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और भारत आसियान शिखर बैठक में भाग लेने के लिए मंगलवार रात को सिंगापुर के लिए रवाना हो गए. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी 14-15 नवंबर को कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे. आसियान समूह के मौजूदा अध्यक्ष के रूप में इस शिखर बैठक का आयोजन सिंगापुर कर रहा है.
पीएम मोदी ने अपनी सिंगापुर यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार को कहा कि आसियान-भारत तथा पूर्व एशिया सम्मेलनों में उनकी भागीदारी आसियान के सदस्य देशों तथा व्यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत के निरंतर संकल्प का प्रतीक है. बता दें कि सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सेन लूंग के न्योते पर पीएम मोदी सिंगापुर गए है.
विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी यहां आसियान नेताओं के साथ भारत-आसियान शिखर बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक सुबह नाश्ते के समय होगी. मोदी 13वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) तथा क्षेत्रीय वृहद आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) शिखर बैठक में भी हिस्सा लेंगे.
I will be in Singapore tomorrow and the day after to take part in the ASEAN-India, East Asia Summits as well as the Regional Comprehensive Economic Partnership (RCEP) Leaders' Meeting. India strongly values the close ties with ASEAN nations. This augurs well for our citizens.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2018
बयान में कहा गया है कि आसियान भारत नाश्ते पर बैठक से संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा का अवसर मिलेगा. इस यात्रा के दौरान मोदी की सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ द्विपक्षीय बैठक भी होगी. इन शिखर बैठकों के मौके पर प्रधानमंत्री की कई अन्य नेताओं के साथ भी द्विपक्षीय बैठकें होंगी.
Continued focus on ‘Act East Policy’.
PM @narendramodi emplanes for Singapore to attend 13th #EastAsiaSummit, ASEAN-India Breakfast Summit & #RCEP Summit. PM will also have bilateral meetings on the sidelines and deliver the keynote address at the Singapore FinTech Festival. pic.twitter.com/0hBuCQweHk
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) November 13, 2018
विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका के उपराष्ट्रपति पेंस के साथ 14 नवंबर को द्विपक्षीय बैठक होगी. वहीं व्हाइट हाउस ने पिछले सप्ताह कहा था कि पेंस और मोदी सिंगापुर में बैठक के दौरान भारत अमेरिका रक्षा सहयोग तथा द्विपक्षीय संबंधों पर विचार विमर्श करेंगे.
रणनीतिक भागीदारों के रूप में भारत और आसियान के बीच नजदीकी व्यापारिक और आर्थिक संबंध हैं. 2017-18 में भारत-आसियान व्यापार 81.33 अरब डॉलर रहा. यह भारत के कुल व्यापार का 10.58 प्रतिशत है. भारत के कुल निर्यात में आसियान देशों का हिस्सा 11.28 प्रतिशत है.