England Women vs West Indies Women, 1st ODI Match 2025 Toss Update And Live Scorecard: इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
इंग्लैंड महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team, 1st ODI Match 2025 Toss Update And Live Scorecard: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 30 मई को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डर्बी (Derby) के काउंटी ग्राउंड स्टेडियम (County Ground) में खेला जा रहा हैं. इससे पहले टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया था. अब इंग्लैंड की टीम की निगाहें वनडे सीरीज पर हैं. दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) बतौर के कंधों पर हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की अगुवाई हेले मैथ्यूज (Hayley Matthews) कर रहीं हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इंग्लैंड: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, एम अर्लॉट, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लिन्से स्मिथ, लॉरेन बेल.

वेस्टइंडीज: हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, शेमाइन कैंपबेल, शबिका गजनबी, मैंडी मंगरू (विकेटकीपर), आलिया एलेने, जहज़ारा क्लैक्सटन, चेरी एन फ्रेज़र, एफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक.

इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

हाल ही में समाप्त हुई टी20 सीरीज़ में वेस्टइंडीज की टीम को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था, इसलिए अब वेस्टइंडीज की टीम वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. कप्तान हेले मैथ्यूज अगुवाई में वेस्टइंडीज की टीम पिछली हार को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अबतक कुल 26 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम ने 18 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, वेस्टइंडीज की टीम को महज छह मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं. वहीं, दो मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला हैं.