कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर के सरवणंपट्टी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सिर्फ 8 साल का एक मासूम बच्चा, संजीव, बिरयानी खाने के कुछ घंटों बाद अगली सुबह मृत पाया गया. इस घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी है, बल्कि होटल फूड की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. संजीव सेंथिल गोल्डन गेट फेज-1 के पास शंकरा कॉलेज रोड पर अपने परिवार के साथ रहता था, एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र था.
गुरुवार की शाम को उसके परिवार ने सरवणंपट्टी के एक होटल से बिरयानी खरीदी. यह होटल कुमारगुरु कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (KCT) के सामने स्थित है. रात को सभी ने मिलकर वही बिरयानी खाई और रात 12 बजे तक संजीव खेलता रहा. कुछ भी असामान्य नजर नहीं आया.
सुबह नहीं जागा संजीव
सुबह 8 बजे, जब संजीव के पिता सत्यप्रभु ने उसे जगाने की कोशिश की, तो उन्होंने देखा कि वह बेहोश है और कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा. उसे तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत को गंभीर बताते हुए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (CMCH) रेफर किया. दुर्भाग्य से, जब तक CMCH में उसे लाया गया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, होटल और खाने की जांच शुरू
सरवणंपट्टी पुलिस ने इस संदिग्ध मौत के मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बिरयानी में कोई जहरीला पदार्थ था या खाना बासी/गंदा था, जिससे फूड पॉयजनिंग हुई हो सकती है.
फोरेंसिक टीम ने होटल से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इससे ही साफ होगा कि संजीव की मौत फूड प्वाइजनिंग के कारण हुई या कोई अन्य कारण था.
लोगों में रोष, होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि होटल की जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले. लोगों का कहना है कि अगर खाने की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया, तो ऐसे हादसे दोबारा हो सकते हैं.













QuickLY