
Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator TATA IPL 2025 Key Players To Watch: बहुत सारे रोमांच और ड्रामा के बाद, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के प्लेऑफ़ का आगाज हो गया हैं. आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 30 मई को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जो टीम जीतेगी वो क्वालीफ़ायर-2 खेलगी जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. लीग स्टेज के बाद गुजरात टाइटंस की तीसरे और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे स्थान पर रही थी. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: GT vs MI, Eliminator Match Winner Prediction: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर अब टीम का हिस्सा नहीं हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जोस बटलर इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ गए हैं. जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस को मौका मिल सकता है. इसके अलावा गुजरात टाइटंस की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव नहीं करेगी. मुंबई इंडियंस के घातक खिलाड़ी रयान रिकेल्टन, विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं. विल जैक्स और रयान रिकेल्टन मुंबई इंडियंस के लिए लगातार खेल रहे थे. वहीं, कॉर्बिन बॉश भी कई मौकों पर टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए. ऐसे में जॉनी बेयरस्टो और चरिथ असलंका को मौका मिल सकता है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (GT vs MI Head To Head)
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल सात मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटंस का पड़ला भारी रहा हैं. गुजरात टाइटंस ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस को महज दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. दोनों बार गुजरात टाइटंस ने बाजी अपने नाम की थीं. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच खेले गया था और यह मुकाबला गुजरात टाइटंस ने छह रन से अपने नाम किया था. मुंबई इंडियंस इस बार वापसी करना चाहेगी.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
शुभमन गिल: गुजरात टाइटंस के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाक शुभमन गिल ने पिछले 10 मैचों में 379 रन ठोके हैं. इस दौरान शुभमन गिल 179.32 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. शुभमन गिल की आक्रामक बल्लेबाजी एसआरएच के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है.
साई सुदर्शन: गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 349 रन बनाए हैं. इस दौरान साई सुदर्शन 61 की औसत से रन बटोरे हैं. अगरसाई सुदर्शन जम गए, तो विपक्षी गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
राशिद खान: गुजरात टाइटंस के घातक गेंदबाज राशिद खान ने अब तक पिछले आठ मैचों में 14 विकेट झटके हैं. इस दौरान राशिद खान ने 7.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी की हैं. डेथ ओवरों में राशिद खान की गेंदबाजी विरोधी टीमों की कमर तोड़ सकती है.
रोहित शर्मा: सीएसके के खिलाफ रोहित शर्मा अब तक 34 मैचों में कुल 896 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा को 1000 के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ 104 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा अगर मैदान में टिक गए तो एक ही मैच में इस आंकड़े को छू सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव: मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले 10 पारियों में 381 रन बना चुके हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव 161.59 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव की शानदार टाइमिंग और क्लासिक शॉट्स मैच को मुंबई इंडियंस के पाले में मोड़ सकते हैं.
ट्रेंट बोल्ट: मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पिछले नौ मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं. ट्रेंट बोल्ट की सटीक गेंदबाजी बल्लेबाजों को परेशान कर सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जेराल्ड कोअत्जी, आर साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जाॅनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरित असलांका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटरन, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.
नोट: गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.