कोलंबो: देश की अर्थव्यवस्था को नई बुलंदी पर पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नेपाल पहुंच चुके है. अपने दो दिवसीय यात्रा के तहत पीएम मोदी चौदहवीं बिमस्टेक समिट में शामिल होंगे. यह सम्मेलन नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित किया जा रहा है. इस समिट में आतंकवाद, सुरक्षा के विविध आयाम, ड्रग्स तस्करी, साइबर क्राइम, कारोबार समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों को नई उड़ान देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी तमाम बिमस्टेक देशों के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे.
काठमांडू पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिम्सटेक के अन्य नेताओं के साथ नेपाल की राष्ट्रपति विद्यादेवी से शिष्टाचार मुलाकात की. इससे पहले हवाई अड्डे पर नेपाल के उप-प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ईश्वर पोखरेल ने श्री मोदी की अगवानी की। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया.
पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय बातचीत की. आज रात को बिम्स्टेक नेताओं के सम्मान में नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा शानदार भोज का भी आयोजण किया गया है.
Neighbourhood First! PM @narendramodi had a bilateral meeting with Sri Lankan President Maithripala Sirisena on the sidelines of BIMSTEC Summit in Kathmandu. Good and positive exchange of views on strengthening development cooperation and other areas of bilateral relationship. pic.twitter.com/sGhLPe3jhQ
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 30, 2018
बिमस्टेक समिट के जरिए दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों का संगम होनेवाला है जिसमें 14 क्षेत्रों में सहयोग पर बात बनेगी. इस मौके पर सभी देश सुरक्षा और आतंकवाद जैसे अहम मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ कनेक्टीविटी और आर्थिक साझेदारी बढ़ाने के मसले पर भी रणनीति तैयार करेंगे.
Towards a peaceful, prosperous and sustainable Bay of Bengal region! PM @narendramodi and other BIMSTEC leaders jointly calling on President Bidhya Devi Bhandari of Nepal. pic.twitter.com/2oLqq7XYBE
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 30, 2018
अधिकारिक बयान के मुताबिक चौथा बिमस्टेक शिखर सम्मेलन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र को शांतिपूर्ण और खुशहाल बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा और इससे बिमस्टेक के अंतर्गत हुई प्रगति को अधिक सुदृढ़ करने में मदद मिले. इसके जरिए क्षेत्रीय सहयोग को और बढ़ाने के लिए बिम्सटेक सदस्य देशों के सभी नेताओं से विचार-विमर्श किया जाएगा.
A glimpse of the red carpet welcome accorded to PM @narendramodi on arrival. Apart from attending the #BIMSTECSummit, PM will also have bilateral meetings with leaders of other BIMSTEC member countries. pic.twitter.com/mcXdF6RQXP
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 30, 2018
बिम्सटेक का पूरा नाम “बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकॉनॉमिक कोपरेशन” है. भारत, बांग्लादेश, म्यांमा, श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान और नेपाल इस समिट के सदस्य है. बिम्सटेक देशों में दुनिया की 22 फीसदी आबादी रहती है तो सदस्य देशों की कुल जीडीपी 2.8 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है.
Ceremonial welcome! PM @narendramodi warmly received by Ishwar Pokhrel, Deputy Prime Minister and Defence Minister of Nepal on arrival at #Kathmandu airport. #BIMSTECSummit pic.twitter.com/gAQmAxH6uN
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) August 30, 2018
Addressing the Inaugural Session of the BIMSTEC Summit in Kathmandu. Watch. https://t.co/01KQh3Gpeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2018
अपनी नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में करीब 400 बिस्तरों वाली धर्मशाला का भी उद्घाटन करेंगे. तीन मंजिला भवन में रसोईघर, डाइनिंग हॉल, लाइब्रेरी बनाई गई है. धार्मिक उद्देश्यों के लिए एक हॉल समेत दफ्तरों के लिए कई कमरे भी है. मंदिर परिसर में ट्यूबवेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सोलर हीटर और जनरेटर जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.