कोरोनवायरस वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही मोदी सरकार ने सिंगापुर से मांगा रही है 10 लाख सुरक्षा किट, घरेलू फर्म्स से 40,000 वेंटिलेटर निर्माण करने को कहा
कोरोनावायरस का कहर/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. वायरस ने अपने प्रकोप का असर हर राज्य में दिखाना शुरु कर दिया है. तकरीबन 1000 से ज्यदा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज हैं और 32 लोगों की जान जा चुकी है. हालत ज्यादा बिगड़े उससे पहले भारत सरकार अपनी तैयारियों में जुट गई है. भारत सरकार इसके लिए युद्धस्तर की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry for Health and Family Welfare) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने सिंगापुर (Singapore) की कंपनी को भी 10 लाख पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट (Personal Protective Equipment) बनाने का ऑर्डर दिया है जो कि जल्द भारत पहुंच जाएगा. इसके साथ ही 10 हजार पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट रेडक्रॉस ने दिए हैं.

इतना ही नहीं भारत सरकार ने 12 घरेलु निर्माताओं को 26 लाख पर्सनल प्रोटक्शन इक्विपमेंट बनाने ठेका दिया है. जहां से पहले तो 7000 इक्विपमेंट रोज बनाएंगी. लेकिन आगे चलकर इनका उत्पादन और बढ़ेगा और वो 15000 प्रतिदिन की क्षमता तक देने लगेंगी. जिसकी डिलीवरी अप्रैल दूसरे हफ्ते से शुरू होगी. वेंटीलेटर को लेकर भी भारत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है. इस कड़ी में भारत सरकार ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 30 हजार वेंटीलेटर और नोएडा में मौजूद अगवा हेल्थ केयर को 10 हजार वेंटिलेटर बनाने का ऑर्डर दिया है.

वहीं मास्क को लेकर भी सरकार ने कमर कस लिया है. N95 मास्क की कमी न हो इसलिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) को जिम्मेदारी सौंपी है. जो अगले हफ्ते यानी अप्रैल महीने से N-95 मास्क प्रति दिन 20 हजार तक का बनना शुरू कर देगा. मौजूदा समय में भारत के अस्पतालों में तकरीबन N-95 मास्क 11.95 लाख के करीब है. गौरतलब हो कि भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 1071 मामले आ चुके हैं जिनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्ञात हो कि आंकड़ो में लगातार इजाफा हो रहा है.