Farmers Protest: प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान, कहा- पवार कभी भी कृषि कानूनों पर बिल नहीं लाए
एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 5 फरवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel) ने शुक्रवार को कहा कि किसानों का आंदोलन देश के लिए चिंता का विषय है. पटेल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर कहा, "यदि कृषि कानूनों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाता और चयन समिति को भेजा जाता तो ऐसी स्थिति पैदा नहीं होती." इसके अलावा शरद पवार (Sharad Pawar) द्वारा कृषि कानूनों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर उन्होंने कहा, "शरद पवारजी ने सदन में कभी कोई विधेयक नहीं लाया, उन्होंने केवल राज्य से सुझाव मांगे थे."

पूर्व कृषि मंत्री पवार ने कहा था कि नया कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बुरा असर डालेगा और मंडी प्रणाली को कमजोर करेगा. उन्होंने आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में संशोधन करने की भी आलोचना की थी. यह भी पढ़ें :Farmers Protest: केंद्र की तरफ से मामला सुलझाने की बजाय बयानबाजी का दौर जारी, राज्यसभा में कृषि मंत्री बोले-सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध

एनसीपी सुप्रीमो ने कहा, "मैं संशोधित आवश्यक वस्तु अधिनियम को लेकर भी चिंतित हूं. अधिनियम के अनुसार, सरकार मूल्य नियंत्रण के लिए तभी हस्तक्षेप करेगी जब बागवानी उत्पादों की दरों में 100 प्रतिशत की वृद्धि हो और खराब न होने वाली वस्तुओं की दरों में 50 प्रतिशत की वृद्धि हो. खाद्यान्न, दालों, प्याज, आलू, तिलहन आदि पर स्टॉक पाइलिंग की सीमाएं भी हटा दी गई हैं. इससे यह आशंका है कि कॉरपोरेट्स कम दरों पर स्टॉक खरीदकर उन्हें उपभोक्ताओं को ऊंचे दामों पर बेच सकते हैं."