Kareena Kapoor का ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर छाया, इंस्टाग्राम पर शेयर की दिलकश तस्वीरें (View Pics)
Kareena Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Kareena Kapoor photos: बॉलीवुड की बेगम और फैशन आइकन करीना कपूर खान ने एक बार फिर अपने स्टाइलिश अंदाज से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा दिया है. करीना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत और एलिगेंट अंदाज में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में करीना ने मिंट ग्रीन कलर का ग्लैमरस आउटफिट पहना है, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा है. बैकलेस डिज़ाइन और शिमरी डिटेल्स वाली इस ड्रेस में वह किसी रॉयल डीवा से कम नहीं लग रही हैं. तस्वीरों के साथ उन्होंने मजाकिया कैप्शन में लिखा, "Day dreaming about my kadhi chawal".

करीना के इस लुक पर फैन्स ही नहीं, सेलेब्स भी फिदा हो गए हैं. नताशा पूनावाला ने उन्हें “Stunning” कहा तो वहीं लाखों फैन्स ने हार्ट और फायर इमोजी के साथ तारीफों की बौछार कर दी. करीना कपूर खान का फैशन सेंस हमेशा चर्चा में रहता है और उनका ये लेटेस्ट फोटोशूट इस बात का एक और सबूत है कि क्यों उन्हें बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कहा जाता है.

करीना कपूर का दिलकश अंदाज:

इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा हुआ है. करीना एक बार फिर साबित कर रही हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, जब बात हो स्टाइल और एलिगेंस की.