Mehul Choksi Arrested: PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, स्विट्जरलैंड भागने की थी कोशिश; भारत लाने की तैयारी शुरू

Mehul Choksi Arrested in Belgium: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी भारत की ओर से किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध पर हुई है. कुछ हफ्ते पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प शहर में रह रहा है और उसे वहां की ‘F रेजिडेंसी कार्ड’ मिल चुकी है.

हालांकि, भारत सरकार की ओर से फिलहाल इस गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन भारत ने बेल्जियम से औपचारिक तौर पर चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढें: तहव्वुर राणा तो भारत आ रहा है, दाऊद, हेडली, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी कहां हैं?: उदित राज

PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार

क्या है PNB घोटाला?

चोकसी पर आरोप है कि उसने अपने भतीजे नीरव मोदी के साथ मिलकर करीब ₹13,500 करोड़ का बैंक घोटाला किया है. यह घोटाला फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LoUs) के जरिए किया गया, जिससे सरकारी बैंक PNB को भारी नुकसान हुआ.

बताया जा रहा है कि चोकसी ने बेल्जियम की नागरिकता पाने के लिए फर्जी दस्तावेज और गलत जानकारी दी थी. उसने अपनी भारतीय और एंटीगुआ की नागरिकता छुपाई और खुद को गलत तरीके से पेश किया. इससे पहले वह एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा था, लेकिन वहां से 2021 में अचानक गायब हो गया और बाद में डोमिनिका में पकड़ा गया. हालांकि बाद में उसे एंटीगुआ वापस भेज दिया गया.

स्विट्जरलैंड भागने की थी कोशिश

सूत्रों के मुताबिक चोकसी की योजना थी कि वह बेल्जियम से आगे स्विट्जरलैंड में इलाज के बहाने शिफ्ट हो जाए. लेकिन उससे पहले ही वह गिरफ्त में आ गया.

वहीं नीरव मोदी अभी भी लंदन में जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण से बचने की कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.