नई दिल्ली, 5 फरवरी 2021. केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों (Farm Bills 2020) को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष केंद्र पर निशाना साध रहा है. किसानों के मसले सुलझाने की बजाय केंद्र की तरफ से बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में आज एक बयान देते हुए कहा कि सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि राज्यसभा में चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी. उन्होंने कहा कि कई बार विपक्ष की तरफ से ये बात सामने आती है कि आप कहते हैं कि सब मोदी जी की सरकार ने किया है पिछली सरकारों ने तो कुछ भी नहीं किया. मैं इस मामले में ये कहना चाहता हूं कि इस प्रकार का आरोप लगाना उचित नहीं है. यह भी पढ़ें-Farmer's Tractor Rally Violence: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा की जांच पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, सरकार से अपील करने कहा
ANI का ट्वीट-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब और किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी: राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर pic.twitter.com/bRWZnGixtH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2021
तोमर ने कहा कि मोदी जी ने सेंट्रल हॉल में अपने पहले भाषण में और 15 अगस्त में भी उन्होंने कहा था कि मेरे पूर्व जितनी भी सरकारे थी उन सबका योगदान देश के विकास में अपने-अपने समय पर रहा है. जबकि किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेई की कविता भी पढ़ी.