Farmer's Tractor Rally Violence: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुई हिंसा की जांच पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, सरकार से अपील करने कहा
सुप्रीम कोर्ट ( फोटो क्रेडिट- PTI)

नई दिल्ली, 03 फरवरी 2021. कृषि कानूनों (Farm Bills) को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग किसानों की तरफ से की जा रही है. इसी बीच गणतंत्र दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली (Farmer's Tractor Rally Violence) के दौरान हुई हिंसा की जांच पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने साफ इनकार कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि वे सरकार से अपील करें.

बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा को लेकर वकीलों ने चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे को पत्र लिखते हुए हिंसा की जांच में सुप्रीम कोर्ट को दखल देने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से साफ इनकार कर दिया है. साथ ही याचिकाकर्ता से कहा कि वह सरकार से अपील करें. यह भी पढ़ें-Farmer's Tractor Rally Violence: किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस पर सियासत जारी, अमरिंदर सिंह ने कहा-‘सरासर गलत’

ANI का ट्वीट-

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के समय यह भी कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के मामले में सरकार कार्रवाई कर रही है. इसलिए हम इस मसले पर दखल नहीं दे सकते हैं. किसानों का प्रदर्शन दिल्ली में जारी है. किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि जब तक सरकार कानूनों को वापस नहीं लेती है हम पीछे नहीं हटनेवाले हैं.