पना संक्रांति यानी उड़िया नववर्ष, ओडिशा की संस्कृति और परंपरा में खासा महत्व रखता है. हिंदू सौर कैलेंडर का यह पहला दिन नए कृषि वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है. इसके साथ ही यह गर्मी के मौसम की शुरुआत का संकेत भी है. इस पर्व की लोग शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए पना संक्रांति की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...