Imran Khan Opens up on Divorce: इमरान खान ने अवंतिका मलिक से तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोले - 'बहुत कम उम्र में शादी की थी, हम एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं कर पाए'
Imran Khan (Photo Credits: Instagram)

Imran Khan Opens up on Divorce: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी एक्स वाइफ अवंतिका मलिक से तलाक को लेकर खुलकर बात की. इमरान और अवंतिका ने 2011 में शादी की थी और 2019 में अलग हो गए थे. फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में इमरान ने कहा, “मैं इस रिश्ते में बहुत कम उम्र में आया था, तब मैं सिर्फ 19 साल का था. उस वक्त मेरा इरादा बिल्कुल साफ और अच्छा था, लेकिन कई बार लंबे समय तक चलने वाले रिश्तों में ऐसा होता है कि जब आप बहुत कम उम्र में साथ आते हैं, तो आपकी इंटरपर्सनल डाइनैमिक्स और व्यवहार किशोरावस्था के दौर में ही फिक्स हो जाते हैं. और जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, शायद वो चीजें आपके साथ नहीं बढ़ पातीं. हमारी भी आपसी समझ और सपोर्ट वैसा नहीं रहा, जैसा होना चाहिए था.”

बेटी इमारा संग बॉन्ड पर कही बात

इमरान खान और अवंतिका की बेटी इमारा मलिक खान का जन्म 9 जून 2014 को हुआ था. बेटी के साथ अपने रिश्ते को लेकर इमरान ने कहा, “मेरी बेटी और मेरा रिश्ता बेहद करीबी और ओपन है, और मैं चाहता हूं कि ये रिश्ता इसी तरह बढ़े. मैं चाहता हूं कि उसे मुझसे बात करने में कभी झिझक न हो, और उसे ये फीलिंग मिले कि मैं हमेशा उसके साथ हूं, उसे जज किए बिना सुनूंगा और समझूंगा.”

लेखा वॉशिंगटन को कर रहे हैं डेट

फिलहाल इमरान खान लेखा वॉशिंगटन को डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों एक ही सोशल सर्कल का हिस्सा थे और 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 2008 में 'जाने तू... या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले इमरान खान आखिरी बार 2015 में फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे. कुछ महीने पहले उन्होंने बताया था कि वे डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के लिए एक स्पाई सीरीज के साथ कमबैक करने वाले थे, लेकिन वह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया.