
Mayawati on Nephew Akash Anand: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित पार्टी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी है. उन्होंने पार्टी में दोबारा शामिल होकर काम करने की इच्छा भी जताई है. जिसका जवाब देते हुए बसपा सुप्रीमों ने आकाश आनंद पार्टी में शामिल करने और पिछली गलतियों पर माफ़ी देते हुए जवाब दिया हैं.
मायावती ने भतीजे को किया माफ
एक्स पर किए गए पोस्टों में मायावती ने लिखा, आकाश आनन्द द्वारा एक्स पर आज अपने चार पोस्ट में सार्वजनिक तौर पर अपनी गलतियों को मानने व सीनियर लोगों को पूरा आदर-सम्मान देने के साथ ही अपने ससुर की बातों में आगे नहीं आकर बीएसपी पार्टी व मूवमेन्ट के लिए जीवन समर्पित करने के मद्देनजर इन्हें एक और मौका दिए जाने का निर्णय. यह भी पढ़े: UP Politics: बीएसपी प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद पार्टी में करना चाहते हैं वापसी, सोशल मीडिया X पर गलतियों के लिए मांगी माफ़ी
मायावती ने जवाब में खुद के स्वास्थ्य को ठीक बताया
मायावती ने दूसरे एक पोस्ट में लिखा, वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और जब तक स्वस्थ रहेंगी, पार्टी व आंदोलन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि जब वह सक्रिय हैं तो किसी उत्तराधिकारी की आवश्यकता नहीं है और इस पर किसी तरह का सवाल नहीं उठता.
मायावती ने यह भी बताया कि आकाश आनंद ने निष्कासन के बाद लगातार लोगों से संपर्क कर अपनी गलतियों पर माफी मांगी और भविष्य में ऐसी गलतियां न दोहराने का वादा किया है.
मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर लगाए गंभीर आरोप
हालांकि, उन्होंने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गुटबाजी और पार्टी विरोधी गतिविधियाँ अक्षम्य हैं. मायावती के अनुसार, अशोक सिद्धार्थ ने न केवल पार्टी को नुकसान पहुंचाया, बल्कि आकाश के राजनीतिक करियर को भी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसलिए उन्हें माफ करने या पार्टी में वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता.