Pakistan Women National Cricket Team vs West Indies Women National Cricket Team 8th ODI 2025 Live Streaming: आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का आठवां मैच आज पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. पाकिस्तान महिला टीम ने अब तक दो मैच खेला है. जिसमें दोनों में जीत दर्ज की है. ऐसे में आज वे तीसरी जीत दर्ज जे उतरेगी, पाकिस्तान की कमान फातिमा सना के हाथों में होगी। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज महिला टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं. जिसमें दोनों में एक में जीत और एक में हार का सामना किया है. वेस्टइंडीज की टीम आज पाकिस्तान के खिलाफ अपनी दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का आठवां मुकाबला पाकिस्तान महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कब और कहां खेला जाएगा?
पाकिस्तान महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का आठवां मुकाबला आज यानी 14 अप्रैल को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.
आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 का आठवां मुकाबला पाकिस्तान महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कहां से देखें?
पाकिस्तान महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2025 के आठवे मुकाबला का लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. हालांकि भारत में टीवी पर इसके लाइव प्रसारण के बारे में कोई जानकारी है.
पाकिस्तान महिला टीम: फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), मुनीबा अली, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, रमीन शमीम, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह, नजीहा अल्वी, शवाल जुल्फिकार, नतालिया परवेज
वेस्टइंडीज महिला टीम: हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), कियाना जोसेफ, ज़ैदा जेम्स, स्टैफनी टेलर, चिनेले हेनरी, शबिका गजनबी, आलिया अल्लेने, चेरी एन फ़्रेज़र, अफ़ी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, राशदा विलियम्स, जैनिलिया ग्लासगो, मैंडी मंगरू, अश्मिनी मुनिसर













QuickLY