नई दिल्ली: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने गुरुवार को बताया कि देश के 125 करोड़ से अधिक भारतीयों के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) मौजूद है. इसके साथ ही आधार कार्ड जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने बताया कि देशभर में आधार कार्ड का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है.
वर्तमान समय में देशभर में 12-अंकों वाले इस यूनिक दस्तावेज को प्रमुख पहचान और एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. हर भारतीय तक पहुंचने के मकसद से यूआईडीएआई ने पिछले कुछ समय में नामांकन और अपडेशन सिस्टम को मजबूत करने के लिए कई उपाय किए है. एजेंसी ने mAadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिससे हर व्यक्ति के पास हमेशा उसका आधार कार्ड मौजूद रहे. Budget 2019 में NRI के लिए मोदी सरकार की सौगात, भारत आते ही मिलेगी आधार कार्ड की सुविधा
In order to serve the needs of the 125 crore Aadhaar holders, UIDAI is further strengthening the enrolment and update ecosystem. 1/n
— Aadhaar (@UIDAI) December 26, 2019
यूआईडीएआई ने आज अपनी उपलब्धि को बताते हुए ट्वीट कर कहा ‘125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब भारत के 125 करोड़ निवासियों के पास आधार है. इसका मतलब यह है कि भारत के 1.25 बिलियन से अधिक निवासियों के पास 12 अंकों की विशिष्ट पहचान है.’
The Aadhaar Seva Kendras are in addition to the 35,000 Aadhaar Kendras operated by banks, post offices, BSNL and State Government. 4/n
— Aadhaar (@UIDAI) December 26, 2019
साथ ही एजेंसी ने बताया कि वह हर रोज आधार कार्ड धारकों द्वारा अपडेशन के अनुरोधों को निपटा रही है. यूआईडीएआई ने अब तक 331 करोड़ आधार अपडेट किए.
उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई अब भारतीय पासपोर्ट धारक प्रवासी भारतीयों (NRI) को 180 दिन की अनिवार्य समय-सीमा के बिना आधार कार्ड जारी करने की सुविधा देने जा रही है. पांच जुलाई को बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय पासपोर्ट रखने वाले प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को देश में आने पर तुरंत आधार कार्ड जारी करने का प्रस्ताव लाया था.