Budget 2019: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को लोकसभा (Lok Sabha) में पेश आम बजट के दौरान एनआरआई (NRI) यानी विदेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 (Financial Year 2019-20) का आम बजट पेश करते हुए कहा कि जिन NRI के पास भारतीय पासपोर्ट हैं, उन्हें भारत (India) आते ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) दिया जाएगा. अब उन्हें आधार कार्ड के लिए भारत आकर 180 दिनों का इंतजार नहीं करना होगा.
Finance Minister Nirmala Sitharaman: I propose to consider issuing Aadhaar Card for Non Resident Indians (NRIs) with Indian passports after their arrival in India without waiting for the mandatory 180 days. #Budget2019 pic.twitter.com/SJWlkIklOx
— ANI (@ANI) July 5, 2019
दरअसल, नॉन रेजिडेंट इंडियन यानी एनआरआई अब तक को आधार कार्ड के लिए 180 दिनों का इंतजार करना पड़ता था. बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2019-20 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि भारत की जनता ने जनादेश के माध्यम से हमारे देश के भविष्य के लिए अपने दो लक्ष्यों-‘राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक वृद्धि’ पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस वित्त वर्ष में 3,000 अरब डॉलर की हो जाएगी. यह भी पढ़ें- Budget 2019: निर्मला सीतारमन ने आम बजट में की ये 10 बड़ी घोषणाएं, होगा सभी का फायदा
निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्री के तौर पर अपना पहला बजट पेश करते हुए निचले सदन में यह बात कही. वित्त मंत्री ने कहा कि पांच साल पहले भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार 1,850 अरब डॉलर था. अब यह 2,700 अरब डॉलर हो चुका है.अगले कुछ साल में अर्थव्यवस्था में 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचने की क्षमता है.
भाषा इनपुट