केरल के बाद उत्तर भारत में भारी बारिश, नदियों का बढ़ा जलस्तर- जनजीवन प्रभावित
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली. केरल में आई भारी बारिश के कारण बाढ़ आपदा के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. लेकिन अब बारिश थम गई है और उन्हें राहत मिली है. लेकिन अब बारिश ने उत्तर भारत में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारी बारिश के कारण एमपी, राजस्थान और यूपी में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं उड़ीसा में साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हुआ है जिस वजह से बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है.

भारी बारिश की चेतावनी के बाद हिमाचल प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज को बंद करने का निर्देश दे दिया गया है. वहीं उत्तराखंड के पूरी, उधम सिंह नगर, नैनीताल, देहरादून और हरिद्वार में 24 और 25 अगस्त के दिन बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

राजस्थान के झालावाड़ में बारिश के कारण परवन नदी के उफान पर है जिसके कारण 1 दर्जन गांवों का संपर्क आपस में टूट गया है. वहीं मध्य प्रदेश में चंबल नदी और उत्तर प्रदेश में शारदा नदी भी लबालब भर गई है जिसके कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि मौसम विभाग ने इस सप्ताह 23-29 अगस्त के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. हालांकि विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना समेत दक्षिण भारत में छिटपुट बारिश हो सकती है. पिछले सप्ताह तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हुई. इसके अलावा गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश हुई.