नई दिल्ली: तटीय ओडिशा (Odisha) और इसके आसपास के हिस्सों में कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 2-3 दिनों के दौरान गुजरात (Gujarat), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर मौसम विभाग ने गुरुवार को अलर्ट भी जारी किया हुआ है. साथ ही इन जगहों पर मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक गुरुवार को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बहुत अधिक है. जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र और कोंकण और गोवा रीजन में पृथक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है.
वहीं शुक्रवार को गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है. पश्चिम मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ रीजन में कुछ इलाकों में भीषण बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. आईएमडी ने शनिवार को सौराष्ट्र और कच्छ रीजन में मूसलाधार बारिश होने की आशंका के चलते सचेत रहे के लिए कहा है.
Weather Warning and Rainfall Forecast video based on 0830 hours IST of 04.09.2019 pic.twitter.com/6RVoz5D5kr
— India Met. Dept. (@Indiametdept) September 4, 2019
यह भी पढ़े- Mumbai Rains: मुंबई की बारिश ने ली BMC के दो कर्मियों की जान
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा था कि मानसून सितंबर महीने में भी अच्छा रहेगा. पूर्वानुमान में बताया गया था कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है.