Ragini Vishwakarma: पंजाबी रैपर और जाने माने सिंगर यो-यो हनी सिंह (Yo-Yo Honey Singh) का नया गाना 'मेनियाक' (Maniac) इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. इस गाने में बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी हैं, लेकिन इसकी सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इसमें भोजपुरी रैप का भी तड़का लगाया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. यूपी और बिहार में इस गाने के लिए अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, क्योंकि इसमें भोजपुरी लाइन 'दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी' जोड़ा गया है, जो कि बिहार के पारंपरिक लोकगीत का हिस्सा है और इसे रागिनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) ने अपनी आवाज दी है. यो-यो हनी सिंह के इस गाने की एक पंक्ति गाकर रागिनी विश्वकर्मा रातों-रात स्टार बन गई हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन है रागिनी विश्वकर्मा?
कौन है रागिनी विश्वकर्मा?
हनी सिंह के गाने की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली रागिनी विश्वकर्मा इससे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई बड़ा नाम नहीं थीं, लेकिन हनी सिंह के इस गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो रागिनी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं. रागिनी कभी सड़कों पर तबला और हारमोनियम बजाकर, गाने गाकर अपनी रोजी-रोटी चलाती थीं, लेकिन उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी उन्हें हनी सिंह जैसे पॉपुलर सिंगर के साथ काम करने का मौका मिलेगा.
रागिनी विश्वकर्मा के यूट्यूब चैनल पर उनके कई सिंगिंग वीडियो मौजूद हैं, जहां वो भोजपुरी गजल, शादी के गीत और अवधी लोकगीत गाती नजर आती हैं. इसके साथ ही उनके कुछ म्यूजिक वीडियो ऐसे भी हैं, जिनमें उन्होंने एक्टिंग की है. रागिनी की मानें तो उनसे कहा गया था कि बॉलीवुड के लिए एक गाना रिकॉर्ड करना है, लेकिन जब गाना रिलीज हुआ तो उन्हें पता चला कि यह गाना हनी सिंह के साथ है. रागिनी के लिए हनी सिंह के साथ गाने का मौका मिलना किसी सपने से कम नहीं है और ऐसा खुद रागिनी का मानना है. यह भी पढ़ें: Honey Singh Millionaire India Tour 2025: इन 10 शहरों में होगा हनी सिंह का लाइव कन्सर्ट, मिनटों में बिक गए टिकट्स, यहां जानें पूरी डिटेल
हनी सिंह ने की शानदार अंदाज में वापसी
लंबे समय तक म्यूजिक इंडस्ट्री से दूरी बनाए रखने के बाद रैपर और सिंगर हनी सिंह ने नए अंदाज में शानदार कमबैक किया है. उनके लगातार रिलीज हो रहे गाने फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं और सिंगर का नशा हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है. हाल ही में हनी सिंह के एल्बम 'ग्लोरी' का नया गाना 'मेनियाक' रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है. इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता की जोड़ी देखते ही बन रही है, लेकिन भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा के सिंगिंग के अनोखे अंदाज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.
बता दें कि मेनियाक में फीमेल लाइन्स को भोजपुरी में पेश किया गया है, जिसे रागिनी विश्वकर्मा ने गाया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब हनी सिंह ने अपने गाने में भोजपुरी को मिक्स किया है. इस गाने की लाइन ‘दिदिया के देवरा’ को काफी पसंद किया जा रहा है और रागिनी की आवाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है और इस गाने की भोजपुरी लाइन ने रागिनी को रातों-रात स्टार बना दिया है.













QuickLY