Maharashtra Budget 2025: महाराष्ट्र विधानसभा का कल यानी सोमवार से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. आसार जताए जा रहे हैं कि सदन काफी हंगामेदार हो सकता है, क्योंकि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच ‘दरार’ की खबरें हैं, वहीं विपक्ष आरोपों में घिरे मंत्रियों धनंजय मुंडे और माणिकराव कोकाटे समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा.
10 मार्च को पेश होगा बजट
इस सत्र के दौरान 2025-26 के लिए बजट 10 मार्च को पेश किया जाएगा और इसी दिन फडणवीस सरकार के सत्ता में 100 दिन पूरे होंगे. यह सरकार का पहला पूर्ण सत्र होगा क्योंकि नागपुर में शीतकालीन सत्र मंत्रियों को शपथ दिलाए बिना आयोजित किया गया था. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बड़ा घोटाला! BJP विधायक ने धनंजय मुंडे पर 300 करोड़ की हेराफेरी का लगाया आरोप
धनजय मुंडे को लेकर विपक्ष सरकार को घेरेगी!
धनजय मुंडे 9 दिसंबर को बीड जिले के एक गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में अपने करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड को गिरफ्तार किए जाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.। विपक्ष की मांग है कि धनजय मुंडे मंत्री पद से इस्तीफा दें, लेकिन धनजय मुंडे इस्तीफा नहीं देने के मूड में हैं. हालांकि उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी एनसीपी उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहेगी तो वे जरूर इस्तीफा देंगे.
कोकाटे को लेकर भी घेरेगी
कोकाटे का मंत्री पद सवालों के घेरे में है, क्योंकि नासिक की एक अदालत ने उन्हें सरकारी योजना के तहत मकान हासिल करने के लिए धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में दो साल की सजा सुनाई है.
एमवीए का आरोप
शिवसेना (उबाठा), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए ने कहा कि फडणवीस की पूरी मंत्रिपरिषद भ्रष्ट है, सिर्फ मुंडे और कोकाटे ही नहीं.
26 मार्च तक चलेगा बजट सत्र
महायुति सरकार दूसरे कार्यकाल का पहला बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च 2025 तक चलेगा. राज्य विधानमंडल का बजट सत्र मुंबई में आयोजित होगा. (इनपुट भाषा)













QuickLY