MP News: वफादारी की मिसाल! बाघ से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड 'बेंथो', मालिक की जान बचाते हुए गंवाए अपने प्राण (Watch Video)

German Shepherd vs Tiger: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में वफादारी और बहादुरी की मिसाल पेश करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक जर्मन शेफर्ड कुत्ते ‘बेंथो’ ने अपने मालिक शिवम बरगैया की जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ंत कर ली. इस संघर्ष में बेंथो ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन अपने मालिक को सुरक्षित बचा लिया. जानकारी के अनुसार, घटना तड़के करीब 4 बजे की है, जब शिवम अपने खेतों की रखवाली कर रहे थे. अचानक जंगल से एक बाघ निकलकर उन पर झपटने लगा.

इससे पहले कि बाघ हमला करता, उनका वफादार कुत्ता बेंथो आगे आ गया और जोर-जोर से भौंकते हुए बाघ पर टूट पड़ा. बेंथो ने पूरी ताकत से बाघ को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाघ ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढें: मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों को 26,800 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएगी पीएफसी

बाघ से भिड़ गया जर्मन शेफर्ड 'बेंथो'

आखिरी सांस तक बाघ से किया संघर्ष

बेंथो ने अपनी आखिरी सांस तक बाघ से संघर्ष किया और आखिरकार बाघ को वहां से भागने पर मजबूर कर दिया. हालांकि, इस लड़ाई में बेंथो बुरी तरह जख्मी हो गया. शिवम तुरंत अपने घायल कुत्ते को 25 किलोमीटर दूर एक पशु चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बेंथो को बचाया नहीं जा सका.

शिवम बेंथो के निधन से बेहद दुखी हैं. उन्होंने भावुक होकर कहा, "बेंथो ने अपनी जान देकर मुझे बचाया. मैं इसे कभी नहीं भूल सकता. वह मेरे परिवार का हिस्सा था."

बेंथो की वीरता को सलाम

बेंथो की इस बहादुरी की खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग उसकी वीरता को सलाम कर रहे हैं. यह घटना साबित करती है कि कुत्ते केवल पालतू जानवर ही नहीं, बल्कि सच्चे और निस्वार्थ रक्षक भी होते हैं.