नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने साफ कहा है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को नहीं घटाएगी. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि गेंहू और चावल के अंतरराष्ट्रीय भाव कम हैं फिर भी हमने किसानों के हित में एमएसपी (Minimum Support Price) बढ़ाकर दिया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएसपी में बढ़ोतरी का फैसला किया है. मैंने एमएसपी को कम करने के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. मेरे ऊपर लगे आरोप गलत है. जानबूझकर शरारती तत्वों ने गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की है. भारत सरकार ने हमेशा किसानों के हित में काम किया है और आगे भी करती रहेगी. सरकार ने 2020-21 के लिये धान के एमएसपी में 53 रुपये की वृद्धि की
Union Cabinet, under PM's leadership, decided to hike MSP (Minimum Support Price)... I have not made any statements about decreasing MSP, this has been falsely attributed to me. Govt of India has always protected farmers & will continue doing so: Union Minister Nitin Gadkari pic.twitter.com/PsFL0pXOe1
— ANI (@ANI) June 13, 2020
इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि केंद्र गेहूं और चावल पर एमएसपी तय करना जारी रखेगा. उन्होंने विपक्ष से इस मुद्दे पर भ्रम और राजनीति नहीं करने की अपील की थी. केंद्र सरकार ने फसल वर्ष 2020-21 (जुलाई-जून) के लिए धान जैसी खरीफ फसलों के एमएसपी का ऐलान किया है. तोमर के मुताबिक सरकार ने एमएसपी तय करना शुरू किया है, जो उत्पादन लागत से 50 प्रतिशत अधिक है. वैश्विक दरों, बाजार भाव से अधिक हैं फसलों के एमएसपी; टिकाऊ समाधान खोजने की जरूरत: गडकरी
उल्लेखनीय है कि एमएसपी वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है ताकि किसानों को उपज पर मुनासिब फायदा मिल सके. एक दिन पहले ही नितिन गडकरी द्वारा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य संबंधित कथित बयान पर भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा ने रोष जाहिर किया था.