Mann Ki Baat: दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मचे हाहाकार के बीच भारत ने इस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) किया है. लॉकडाउन के बावजूद एक ओर जहां प्रवासी मजदूरों का पलायन भारी संख्या में जारी है तो वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19) से जारी जंग और लॉकडाउन के बीच आज यानि रविवार सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. बता दें कि पीएम मोदी ने आज 63वीं बार मन की बात की और नए साल का उनका यह तीसरा संबोधन रहा. इस बार मन की बात कार्यक्रम विश्व में फैली कोरोना वायरस महामारी पर केंद्रित रही है.
बता दें कि पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप पर हो रहा है. हालांकि मन की बात के प्रसारण से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों की इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 29 तारीख को मन की बात का प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम के लिए आपके सुझाव जानकर बहुत खुशी होगी. यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat: पीएम मोदी की आज सुबह 11 बजे 'मन की बात', कोरोना संकट पर करेंगे चर्चा
मन की बात कार्यक्रम के दौरान देशवासियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले कि मैं देशवासियों से माफी मांगता हूं, क्योंकि मुझे कई बड़े फैसले लेने पड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस इंसान को मारने की जिद उठाए बैठा है. ऐसी स्थिति में आपको स्वयं की और अपने परिवार की सुरक्षा करना है, इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें. बावजूद इसके कुछ लोग इस महामारी के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
पीएम मोदी ने मांगी देशवासियों से माफी
The battle against #COVID19 is a tough one and it did require such harsh decisions. It is important to keep the people of India safe: PM Narendra Modi #MannKiBaat https://t.co/lJQsVv8S3k
— ANI (@ANI) March 29, 2020
कोरोना वायरस को हराना है तो लॉकडाउन और इससे जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करना ही होगा. कोरोना को हराने के लिए हमें लक्ष्मण रेखा का हर हाल में पालन करना होगा. अगर हम नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कोरोना को हराना बेहद मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन किया है, इसलिए इसके खतरे से बचने के लिए अपने घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें.
लॉकडाउन का हर हाल में करें पालन
I understand that no one wants to break rules deliberately, but there are some people who are doing so. To them, I will say that if they don’t follow this #lockdown, it will be difficult to protect ourselves from the danger of #Coronavirus: PM Modi #MannKiBaat (file pic) pic.twitter.com/okLY9OUEAh
— ANI (@ANI) March 29, 2020
आगे उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि कुछ लोग उन लोगों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं जिन्हें होम क्वारेंटाइन की सलाह दी गई है. ऐसी स्थिति में हमें संवेदनशील और समझदार होने की जरूरत है. कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिग बढ़ाएं, लेकिन इमोशनल डिस्टेंसिंग को कम करें.
सोशल डिस्टेंसिग बढ़ाएं, इमोशनल डिस्टेंसिंग करें कम
I was extremely hurt when I came to know that some people are misbehaving with those who are being advised home quarantine. We need to be sensitive and understanding. Increase social distancing but reduce emotional distancing: PM Narendra Modi #Mannkibaat #Coronavirus pic.twitter.com/tRNfS5gMKI
— ANI (@ANI) March 29, 2020
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग, लॉकडाउन, स्वास्थ्य, हाइजीन जैसे कई अहम मुद्दों पर बात की, इसके साथ ही उन्होंने मन की बात को कोरोना वायरस योद्धाओं को समर्पित किया जिनमें डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी आदि शामिल हैं. उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमितों की मदद में दिन रात जुटे डॉक्टरों, नर्सों और पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है जो डॉक्टर कहते हैं उनके निर्देशों का पालन करें. साथ ही आवश्यक सेवाओं को सुचारू रूप से जारी रखने और लोगों तक जरूरत चीजों को पहुंचाने वाले लोगों की भी उन्होंने सराहना की है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, BSF अधिकारी और CISF जवान COVID-19 पॉजिटीव
कोरोना योद्धाओं की पीएम ने की सराहना
There are many soldiers who are fighting #Coronavirus, not from their homes but from outside their homes. These are our front line soldiers-especially our brothers and sisters on duty as nurses, doctors & paramedical staff: PM Modi #MannkiBaat (file pics) pic.twitter.com/ow6Tq6MD7O
— ANI (@ANI) March 29, 2020
गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से संक्रमितों की तादात बढ़कर 979 हो गई है, जिनमें 86 लोग इलाज के जरिए कोरोना मुक्त हो चुके हैं, जबकि अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. यहां रविवार को सात नए मामलों की पुष्टि होने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 193 हो गई है.