Coronavirus: अर्धसैनिक बलों में कोरोना वायरस ने लगाई सेंध, BSF अधिकारी और CISF जवान COVID-19 पॉजिटीव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Coronavirus Outbreak: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. भारतीय सेना (Indian army) में सेंध लगाने के बाद अब कोरोना वायरस ने अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) में भी सेंध लगा दी है. शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) (BSF) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) (CISF) के एक जवान में कोविड-19 (COVDI-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बीएसएफ के 50 जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है.

ग्वालियर जिले के टेकनपुर में बीएसएफ का एक अधुनिक सेंटर है और इस सेंटर के एक अधिकारी में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, इसलिए ऐहतियात के तौर पर उनके संपर्क में आने वाले 50 अन्य अधिकारियों व जवानों का क्वारेंटाइन किया गया है. इन जवानों की सेहत की निगरानी बीएसएफ के डॉक्टर कर रहे हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, 57 साल के कोरोना संक्रमित बीएसएफ ऑफिसर की पत्नी हाल ही में लंदन से लौटी हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वो अपनी पत्नी के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus: भारतीय सेना में कोरोना वायरस का पहला मामला, लद्दाख में एक जवान का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव

उधर, सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जाता है कि यह जवान मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात थे, फिलहाल कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि हवाई अड्डे पर ड्यूटी के दौरान उनमें यह संक्रमण हुआ है.

गौरतलब है कि इससे पहले लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के एक जवान में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19 Positive) के पहले मामले की पुष्टि हुई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि जवान के पिता ईरान से तीर्थयात्रा कर भारत लौटे थे, जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी.