मुंबई: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) की तरफ से धार्मिक स्थल खोले जाने की इजाजत मिलने के बाद कल यानी सोमवार से सभी धार्मिक स्थल खुलने जा रहे है. लॉकडाउन लगने के बाद से ही राज्य में करीब 8 महीने से सभी धार्मिक स्थल बंद थे. जो एक बार फिर से खुलने जा रहे है. जिसकों लेकर मंदिर की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुंबादेवी मंदिर (Mumba Devi Temple) ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि सरकार की तरफ से 16 नवंबर से मंदिर खोलने की इजाजत मिली हैं. जिसको लेकर उनकी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वे सरकार के द्वारा जारी की गई सभी गाइडलाइन्स का पालन करेंगे.
वहीं सरकार द्वारा इजाजत मिलने के बाद सोमवार से शिरडी साईं बाबा मंदिर खुलने जा रहे हैं. मंदिर प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि "भक्तों को 'दर्शन' के लिए टाइम-स्लॉट लेने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी. इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर RTPCR का अपना रिजल्ट दिखाना होगा. जिसके बाद ही दर्शन के लिए भक्तों को मंदिर में इजाजत दी जाएगी. वहीं मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि भक्तों के साथ में 8 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों को अनुमति दर्शन के लिए नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में सोमवार से खुल रहे हैं धार्मिक स्थान, यहां पढ़ें श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए कैसे मिलेगी एंट्री
Maharashtra: Mumba Devi temple prepares to open for devotees after state govt allows reopening of religious places
"The temple has been closed for 8 months. We are now prepared to start receiving devotees. #COVID19 protocols will be maintained," says a temple management member pic.twitter.com/9zJwtPtz7x
— ANI (@ANI) November 15, 2020
कल से खुलेगा शिर्डी साईंबाबा मंदिर:
Maharashtra: Sai Baba Temple in Shirdi to open tomorrow after state govt allows religious places to reopen
"Devotees have to do online booking to get time-slot for 'darshan'. People to show RTPCR result at gate. Children aged 8-10 won't be allowed," says temple management member pic.twitter.com/BN9Gqi7Ebp
— ANI (@ANI) November 15, 2020
महाराष्ट्र के धार्मिक स्थलों में सिद्धिविनायक मंदिर भी सोमवार खुलने जा रहा है. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से बताया गया कि 'हर घंटे 100 भक्तों को मंदिर में आने की अनुमति होगी और एक दिन में एक हजार भक्त ही दर्शन कर सकते हैं. दर्शन से पहले भक्तों को मंदिर का ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी.'