महाराष्ट्र में सोमवार से खुल रहे हैं धार्मिक स्थान, यहां पढ़ें श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन के लिए कैसे मिलेगी एंट्री
श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Photo Credit: ANI)

मुंबई, 15 नवंबर: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) का सबसे ज्यादा असर कही देखा जा रहा है तो वह महाराष्ट्र (Maharashtra) है. यहां अबतक इस जानलेवा वायरस के चपेट में आने से 45 हजार 9 सौ 14 लोगों की मौत हो चूकी है, जो किसी भी राज्य में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा राज्य में मौजूदा समय में कोरोना वायरस से 86 हजार 4 सौ 70 लोग संक्रमित हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लगभग आठ महीनें तक सभी धार्मिक स्थल बंद रहे, लेकिन अब राज्य में कोरोना महामारी पर लगते अंकुश के बीच एक बार से आगामी सोमवार (16 नवंबर) से धार्मिक स्थल खुल रहे हैं.

महाराष्ट्र में कल से खुल रहे धार्मिक स्थलों के बीच मुंबई (Mumbai) स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर (Shri Siddhi Vinayak Ganapati Mandir) के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'हर घंटे सौ भक्तों को मंदिर में आने की अनुमति होगी. हर दिन 1000 भक्त ही दर्शन कर सकते हैं. दर्शन से पहले भक्तों को मंदिर का ऐप डाउनलोड करना होगा और उसमें सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी.'

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र: अदालत ने शिवसेना कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी को जमानत देने से इनकार किया

बता दें कि धार्मिक स्थलों पर जानें वाले हर यात्रियों को राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. कोरोना महामारी के चलते 18 मार्च से सभी धार्मिक स्थल बंद थे.