
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के पुणे और नवी मुंबई के MIDC इलाके में बीती रात भीषण आग लग गई थी. पुणे में यह आग शुकवार पेठ इलाके के एक गोदाम में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
पुणे के शुकवार पेठ इलाके में लगी आग
वहीं, बीती रात मुंबई से सटे नवी मुंबई के MIDC इलाके में भी आग लग गई. MIDC इलाके में यह आग रात करीब 11 बजे लगी. इस आग पर भी दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. राहत की बात यह है कि यहां भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Jaipur Massive Fire Breaks: जयपुर के गोदाम में भीषण आग लगी दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद, लोगों को निकाला बाहरJaipur Massive Fire Breaks: जयपुर के गोदाम में भीषण आग लगी दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद, लोगों को निकाला बाहर
शुकवार पेठ इलाके में लगी आग
#WATCH | Maharashtra: A fire broke out last night in a godown located in the Shukrawar Peth area of Pune. The fire department promptly responded and brought th Fire Department) pic.twitter.com/SU6GR3tox0
— ANI (@ANI) March 22, 2025
MIDA इलाके में लगी आग
#WATCH | Maharashtra | Fire that broke out in the Maharashtra Industrial Development Corporation (MIDC) area of Shiravane yesterday around 11 PM is yet to be brought under control. 10 Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/hrgLcYPuIh
— ANI (@ANI) March 21, 2025
आग लगने के कारणों का पता नहीं
फिलहाल, दोनों जगह आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का कारण हो सकता है. हालाँकि, यह जांच का विषय है.