Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के पुणे और नवी मुंबई के MIDC इलाके में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू; देखें वीडियो
(Photo Credits ANI)

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के पुणे और नवी मुंबई के MIDC इलाके में बीती रात भीषण आग लग गई थी. पुणे में यह आग शुकवार पेठ इलाके के एक गोदाम में लगी थी. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.

 पुणे के  शुकवार पेठ इलाके  में लगी आग

वहीं, बीती रात मुंबई से सटे नवी मुंबई के MIDC इलाके में भी आग लग गई. MIDC इलाके में यह आग रात करीब 11 बजे लगी. इस आग पर भी दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया. राहत की बात यह है कि यहां भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. Jaipur Massive Fire Breaks: जयपुर के गोदाम में भीषण आग लगी दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद, लोगों को निकाला बाहरJaipur Massive Fire Breaks: जयपुर के गोदाम में भीषण आग लगी दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद, लोगों को निकाला बाहर

 शुकवार पेठ इलाके  में लगी आग

आग लगने के कारणों का पता नहीं

फिलहाल, दोनों जगह आग कैसे लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि, यह कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का कारण हो सकता है. हालाँकि, यह जांच का विषय है.