लोकसभा चुनाव 2019: इलेक्शन के दौरान देश में सबसे पॉवरफुल होगा यह शख्स, जो कर सकता है PM मोदी और राहुल गांधी पर भी कार्रवाई
पीएम मोदी और राहुल गांधी (Photo Credit-PTI)

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम घोषित कर दिए. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि चुनाव सात चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होगा और मतों की गिनती 23 मई को होगी. वहीं घोषणा के साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार न तो कोई नीतिगत निर्णय ले सकती है और न किसी नई परियोजना की घोषणा ही कर सकती है. इस दरम्यान मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा देश के सबसे ताकतवर शख्स हो जाएंगे. ऐसे में मुख्य चुनाव आयुक्त ही वह शख्स के पास वो अधिकार होता है जिससे वे चाहें तो देश के प्रधानमंत्री पर भी एक्शन ले सकते हैं.

जाने कौन है सुनील अरोड़ा

13 अप्रैल 1956 को पंजाब के होशियारपुर में सुनील अरोड़ा का जन्म हुआ था. सुनील अरोड़ा ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई होशियारपुर के विद्या मंदिर स्कूल से की और फिर बाद में दयानंद मॉडल स्कूल से हुई. स्कूल से निकलने के बाद सुनील अरोड़ा ने डीएवी कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली. बतौर सीईसी उनका कार्यकाल करीब ढाई साल का होगा और 2019 लोकसभा चुनाव उनकी निगरानी में होंगे. 2 दिसंबर, 2018 को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा ने चुनाव आयोग का मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला था.

सुनील अरोड़ा सूचना और प्रसारण सचिव, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव और इंडियन एयरलाइंस के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक सहित नौकरशाह के रूप में कई पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: UP, MP और राजस्थान में इस दिन डाले जाएंगे वोट, एक क्लिक में जानें आपके शहर-गांव के मतदान का दिन

चुनाव की पूरी जानकारी

लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 11 अप्रैल, 18, 23, 29 अप्रैल और छह, 12, 19 मई को होंगे और मतगणना 23 मई को की जाएगी. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए मतदान होंगे. इनमें आंध्र प्रदेश (25), अरुणाचल प्रदेश (2), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), जम्मू एवं कश्मीर (2), महाराष्ट्र (7), मणिपुर (1), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), ओडिशा (4), सिक्किम (1), तेलंगाना (17), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड (5), पश्चिम बंगाल (2), अंडमान एवं निकोबार (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं.

13 राज्यों और एक केंद्र शासित क्षेत्र की कुल 97 सीटों के लिए मतदान 18 अप्रैल को होगा। इन राज्यों में असम (5), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), जम्मू एवं कश्मीर (2), कर्नाटक (14), महाराष्ट्र (10), मणिपुर (1), ओडिशा (5), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), और पुडुचेरी (1) शामिल हैं.

तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा और इस दौरान 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में असम (4), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गुजरात (26), गोवा (2), जम्मू एवं कश्मीर (1), कर्नाटक (14), केरल (20), महाराष्ट्र (14), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (5), दादरा एवं नगर हवेली (1), और दमन एवं दीव (1) शामिल हैं.

चौथे चरण के दौरान 29 अप्रैल को नौ राज्यों की 71 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इन राज्यों में बिहार (5), जम्मू-कश्मीर (1), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17), ओडिशा (6), राजस्थान (13), उत्तर प्रदेश (13) और पश्चिम बंगाल (8) शामिल हैं.

पांचवें चरण का मतदान छह मई को होगा, और इस दौरान सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में बिहार (5), जम्मू एवं कश्मीर (2), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (7), राजस्थान (12), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7) शामिल हैं.

छठे चरण के मतदान में 12 मई को सात राज्यों की 59 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन राज्यों में बिहार (8), हरियाणा (10), झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (8) और दिल्ली (7) शामिल हैं.

अंतिम चरण में आठ राज्यों की 59 सीटों के लिए 19 मई को मतदान होगा। इन राज्यों में बिहार (8), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (8), राजस्थान (13), पश्चिम बंगाल (9), छत्तीसगढ़ (1), उत्तर प्रदेश (13) और हिमाचल प्रदेश (4) शामिल हैं.

गौरतलब हो कि निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम को आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की गई. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में कराने का ऐलान किया है. सभी राज्यों में वोटों की गणना एक साथ 23 मई को होगी.