ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने आम चुनाव में शुक्रवार को बहुमत हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही ब्रेग्जिट (Brexit) पर अनिश्चितता खत्म हो जाएगी और ब्रिटेन की अगले महीने के अंत तक यूरोपीय संघ (European Union) से अलग होने की राह आसान हो जाएगी. स्काई न्यूज और बीबीसी के अनुसार, चुनाव नतीजे दिखाते हैं कि बोरिस जॉनसन की अगुवाई वाली कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party) ने निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) में 650 सीटों में से 326 सीटें जीत ली हैं.
बोरिस जॉनसन (55) ने कहा कि इस जीत से उन्हें ‘ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने’ और अगले महीने तक ब्रेग्जिट करने का जनादेश मिला है. वहीं, भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बोरिस जॉनसन को जीत की बधाई दी है. यह भी पढ़ें- ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन बोले, ब्रेग्जिट समझौते पर बनी सहमति.
The Conservatives have secured a majority in the House of Commons after winning their 326th seat: UK media #UKElections2019 https://t.co/sgX4sEt7DL
— ANI (@ANI) December 13, 2019
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, 'पीएम बोरिस जॉनसन को प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के लिए बहुत-बहुत बधाई. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन के करीबी संबंधों के लिए मिलकर काम करना चाहता हूं.'
पीएम मोदी का ट्वीट-
Many congratulations to PM @BorisJohnson for his return with a thumping majority. I wish him the best and look forward to working together for closer India-UK ties. pic.twitter.com/D95Z7XXRml
— Narendra Modi (@narendramodi) December 13, 2019
इससे पहले चुनाव नतीजों के रुझानों में पिछड़ने के कारण लेबर पार्टी का नेतृत्व कर रहे जेरेमी कॉर्बिन (Jeremy Corbyn) ने पार्टी नेता पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेरेमी कॉर्बिन ने कहा, वे आगे किसी भी चुनाव में पार्टी का नेतृत्व नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, लेबर पार्टी का संदेश हमेशा मौजूद रहेगा. हम वापसी करेंगे. जेरेमी कॉर्बिन ने हार के पीछे ब्रेग्जिट को वजह बताया.