तिरुवनंतपुरम: बाढ़ की तबाही से केरल अभी उभरा भी नहीं था कि राज्य पर दूसरा बड़ा खतरा मंडरा रहा है. केरल सरकार द्वारा भारी बारिश और चक्रवातीय तूफान की संभावना के चलते तीन जिलों में रविववार (7 अक्टूबर) को रेड अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम दबाव के कारण अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में तूफान या चक्रवात आ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास चक्रवातीय तूफान आने की चेतावनी जारी की थी. इस चेतावनी के बाद केरल सरकार ने यह अलर्ट जारी किया गया है.
यह अलर्ट राज्य के तीन जिले इडुकी, त्रिशूर और पलक्कड़ के लिए जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 अक्टूबर के बीच बीच राज्य में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं. अरब सागर में बन रहे कम दबाव के कारण ऐसा होगा, जिसके चलते मछुआरों से समुद्र में न जाने की अपील की गई है.
Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan said that red alert has been declared in three districts - Idukki, Palakkad, and Thrissur on October 7
Read @ANI Story | https://t.co/cijgqyh98Y pic.twitter.com/rQI2qjmTTJ
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2018
मछुआरों से की संभल कर रहने की अपील
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि मौसम विभाग ने श्रीलंकाई तट के करीब अरब सागर में कम दबाव वाले क्षेत्र के बारे में चेतावनी जारी की है. इसके चक्रवाती तूफान आने की संभावनाएं हैं, और इसीलिए चेतावनी जारी की गई है. इसका केंद्र लक्षद्वीप के तट पर होगा. साथ ही सीएम ने इस दौरान मछुआरों से संभल कर रहने की अपील की. यह भी पढ़ें- भारत पहली बार आज 7 रोहिंग्याओं को वापस भेजेगा म्यांमार, रोकने के लिए SC में याचिका दायर
Fishermen have been advised to reach safer coast by 5 Oct. Warning has been issued. Red alert has been declared in 3 districts for 7 Oct. Disaster Mgmt Authority has met to assess the situation. We've sought support from central agencies&asked for 5 companies of NDRF: Kerala CM pic.twitter.com/BUgvI85rtv
— ANI (@ANI) October 3, 2018
पर्यटकों को दी इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह
सीएम विजयन ने कहा कि डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी हालात का अनुमान लगा रही है. केंद्रीय एजेंसियों से भी मामले में सहयोग मांगा गया है. साथ ही जिलों के प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने की हिदायत भी दे दी गई है.सीएम ने पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों, खास दौर पर मुन्नार की यात्रा फिलहाल न करने की सलाह दी है. यह भी पढ़ें- ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी महिला को दी अहम जिम्मेदारी, भारत को हो सकता है फायदा
District administration has been directed to take necessary action to handle the crisis. Tourists have been advised not to travel to hilly regions, especially to Munnar to see the Neelakurinji: Kerala CM Pinarayi Vijayan pic.twitter.com/UeJqHXGAd1
— ANI (@ANI) October 3, 2018
मौसम विभाग ने 6 से 8 अक्टूबर के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है. इस दौरान तमिलनाडु और केरल के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.