Ajay Devgn-Abhishek Pathak Film Release Date Locked: गांधी जयंती 2026 पर आएगी फैमिली थ्रिलर, 'दृश्यम 3' होने की अटकलें तेज
T-Series (Photo Credits: Youtube)

Ajay Devgn-Abhishek Pathak Film Release Date Locked: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और निर्देशक अभिषेक पाठक ने अपनी अपकमिंग फैमिली थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खास बात यह है कि यह दिन गांधी जयंती का है और ऐसे में मेकर्स ने इस नेशनल हॉलीडे को बड़े पर्दे पर एक दमदार थ्रिलर के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया है.

फिल्म को लेकर अभी तक टाइटल की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो यह प्रोजेक्ट ‘दृश्यम 3’ हो सकता है. फैंस के बीच इस फ्रेंचाइज़ी को लेकर जबरदस्त क्रेज है और ‘दृश्यम 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद से ही तीसरे पार्ट को लेकर काफी चर्चा है.

गांधी जयंती 2026 पर आएगी फैमिली थ्रिलर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

अभिषेक पाठक ने ‘दृश्यम 2’ के जरिए अपने निर्देशन की प्रतिभा को बखूबी साबित किया था और अजय देवगन ने विजय सालगांवकर के रोल में एक बार फिर दर्शकों को बांधकर रख दिया था. अब दोनों के एक बार फिर साथ आने से दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म के बाकी डिटेल्स जैसे स्टारकास्ट, कहानी और टाइटल को लेकर जल्द ही आधिकारिक जानकारी सामने आ सकती है. लेकिन फिलहाल इतना तय है कि 2 अक्टूबर 2026 को दर्शकों को एक पावरफुल और थ्रिलिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलने वाला है.