वर्ल्ड रिकॉर्ड! डॉक्टरों ने 14 साल की लड़की के पेट से निकाला दुनिया के सबसे लंबे बालों का गुच्छा

World’s Longest Hairball Removed: एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों ने एक 14 साल की लड़की के पेट से 210 सेंटीमीटर लंबी बालों की गांठ (जिसे ट्राइकोबेज़ोअर कहते हैं) सफलतापूर्वक बाहर निकाली है. यह दुनिया में अब तक निकाली गई सबसे लंबी बालों की गाँठ मानी जा रही है. इससे पहले सबसे लंबी गांठ 180 सेंटीमीटर की थी.

यह लड़की उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरारा गांव की रहने वाली है. उसे पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत करीब एक महीने से थी. जब डॉक्टरों ने उसका सीटी स्कैन किया, तो पता चला कि उसके पेट में एक अजीब और बड़ी गाँठ बनी हुई है. पेट से लेकर नाभि और पेट के दाहिनी तरफ तक यह गांठ फैली हुई थी.

डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, जो करीब दो घंटे चला. इस दौरान बालों की गांठ छोटी आंत तक फैल चुकी थी, इसलिए इसे निकालना बहुत मुश्किल था. अगर इसे तोड़ा जाता, तो पेट में कई जगह चीरे लगाने पड़ते. लेकिन डॉक्टरों ने इसे एक साथ निकालने में कामयाबी पाई और ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार का ब्लड ट्रांसफ्यूजन नहीं देना पड़ा.

डॉक्टरों ने बताया कि लड़की को पिका नाम की एक मानसिक बीमारी है. इस बीमारी में व्यक्ति खाने योग्य नहीं चीजें खा जाता है. यह लड़की स्कूल में छठी क्लास से चाक खाते-खाते बाल खाने लगी थी, जो उसके दोस्तों के कारण हुआ. ऑपरेशन में बालों के साथ लकड़ी के टुकड़े, रबर के बैंड, पत्थर के टुकड़े, धागे और अन्य गैर-खाद्य पदार्थ भी निकले.

एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर जीवन कंकरिया ने बताया, "हमने जो बालों की गांठ निकाली उसकी लंबाई 210 सेंटीमीटर थी, जो विश्व की सबसे लंबी गाँठ है. हम इसके लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन करेंगे." डॉक्टर जीवन कंकरिया के पास पहले से ही सर्जरी के क्षेत्र में चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.

लड़की अब अस्पताल में इलाज करवा रही है और डॉक्टरों के मुताबिक जल्द ही वह ठीक हो जाएगी और छुट्टी दे दी जाएगी. यह लड़की दसवीं कक्षा की छात्रा है और किसान परिवार से ताल्लुक रखती है.