MI vs GT TATA IPL 2025 Eliminator Records: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटन्स के एलिमिनेटर मुकाबले में टूटे कई रिकॉर्ड, रोहित शर्मा और राशिद खान के नाम दर्ज हुए खास कारनामे
Rohit Sharma (Photo: X/IPL)

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई(शुक्रवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेला गया.  इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने क्वालीफ़ायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. जिसमें ना सिर्फ रोमांच चरम पर रहा, बल्कि इस हाई-वोल्टेज मैच में कई बड़े रिकॉर्ड भी बने और कुछ टूटे. जहां एक ओर रोहित शर्मा ने दो ऐतिहासिक मील के पत्थर पार किए, वहीं दूसरी ओर राशिद खान के लिए ये सीज़न व्यक्तिगत रूप से बेहद निराशाजनक रहा. आइए इस मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स और खिलाड़ियों के यादगार पलों के बारे में जानते हैं. कितने दिनों तक चला सबसे लंबा टेस्ट मैच? किन टीमों के नाम दर्ज हैं ये अनोखा रिकार्ड्स, जानें आज का गूगल गूगली का सही जवाब

रोहित शर्मा ने IPL में पूरे किए 7000 रन

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में इतिहास रच दिया. नवां ओवर, चौथी गेंद गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान की गेंद को रोहित ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शानदार छक्का लगाकर 7000 से अधिक रन पूरे कर लिए. इस उपलब्धि के साथ रोहित IPL इतिहास में 7000+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम था.

IPL में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा की इस पारी में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी. वे IPL इतिहास में 300 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. यह रिकॉर्ड उनके लंबे और सफल IPL करियर का प्रतीक है. उनका छक्कों के प्रति यह अंदाज़ उन्हें इस लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में शुमार करता है.

रोहित का 47वां IPL अर्धशतक

रोहित शर्मा यहीं नहीं रुके. अपनी शानदार बल्लेबाज़ी जारी रखते हुए उन्होंने दसवें ओवर में एक चौका लगाकर अपना 47वां IPL अर्धशतक पूरा किया. यह पारी ना सिर्फ व्यक्तिगत मील का पत्थर थी, बल्कि उनकी टीम को मजबूती देने में भी बेहद अहम रही.

राशिद खान का सबसे खराब IPL सीजन

दूसरी ओर, गुजरात टाइटन्स के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान के लिए IPL 2025 का यह सीज़न कुछ खास नहीं रहा. इस एलिमिनेटर मुकाबले ने उनके खराब प्रदर्शन को और उजागर किया. राशिद ने इस पूरे सीज़न में सिर्फ 9 विकेट चटकाए. जो उनके IPL करियर का सबसे कम विकेट वाला सीज़न रहा.
इसके साथ ही:

  • इकॉनमी रेट: 9.34 (अब तक का सबसे ज्यादा)

  • गेंदबाज़ी औसत: 57.11 (अब तक का सबसे खराब)

इस आंकड़ों से यह स्पष्ट हो जाता है कि राशिद के लिए यह IPL कितना कठिन रहा.