मुंबई, 30 मई : दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती ने 'राणा नायडू सीजन 2' में अपने किरदार के बारे में बातें कीं. वह फिल्म में नागा नायडू की भूमिका में हैं, जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है और सामाजिक नियमों को तोड़कर अपनी मर्जी से जिंदगी जीता है.
वेंकटेश ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''मेरा किरदार ऐसा है, जो लोगों की समझ से बाहर है, वह अचानक कुछ भी कर सकता है. लेकिन, उसमें एक खास बात है, वह यह कि उसे अपने परिवार से बहुत प्यार है. सिर्फ यही चीज मेरे और मेरे किरदार के बीच समान है, बाकी सब चीजें अलग हैं.'' यह भी पढ़ें : The Traitors Trailer Out: धोखे, दांव और ड्रामा से भरपूर करण जौहर का रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ 12 जून से प्राइम वीडियो पर (Watch Video)
अभिनेता ने कहा, ''परिवार से प्यार वाली भावना हम दोनों में समान है, बाकी सब चीजें अलग हैं. मैं लोगों को आसानी से समझ में आ जाता हूं. लेकिन, नागा नायडू ऐसा नहीं है, उसका व्यक्तित्व काफी गहरा है, वह कभी भी कुछ भी कर सकता है.'' उन्होंने आगे कहा, ''मुझे नियम और शांति पसंद है. लेकिन, नागा नायडू को ड्रामा बहुत पसंद है. मैं कभी भी चालें नहीं चलता, लेकिन नागा अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाता रहता है. आपको कभी पता नहीं चलता कि वह क्या सोच रहा है.'' वेंकटेश ने कहा, ''नागा नायडू के अंदर हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है, जो आपका ध्यान अपनी तरफ खींच लेगा. आप उसे नजरअंदाज कर ही नहीं सकते.''
सीरीज 'राणा नायडू सीजन 2' 13 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इसे करण अंशुमान और सुपर्ण वर्मा ने निर्देशित किया है. यह 2013 की अमेरिकन क्राइम ड्रामा सीरीज 'रे डोनोवन' का आधिकारिक रूपांतरण है. इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, राणा दग्गुबाती, सुचित्रा पिल्लई, गौरव चोपड़ा और सुरवीन चावला अहम भूमिका में हैं. 'राणा नायडू' का पहला सीजन 10 मार्च 2023 को रिलीज हुआ था. वेंकटेश ने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'कलियुग पांडवुलु' से की थी. उन्होंने 'श्रीनिवास कल्याणम', 'ब्रह्म पुत्रुडु', 'प्रेमा', 'ध्रुव नक्षत्रम', 'बोब्बिली राजा' और 'क्षण क्षणम' जैसी हिट फिल्मों से स्टारडम हासिल किया.













QuickLY