
IPL 2025 Playoffs Schedule: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और प्लेऑफ की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो गई है. हफ्तों की रोमांचक टक्कर और यादगार पलों के बाद चार टीमें प्लेऑफ में पहुंची हैं. इन टीमों के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा, लेकिन असली जंग अब शुरू होने जा रही है क्योंकि चारों टीमें आईपीएल 2025 की ट्रॉफी पर अपनी नजरें गड़ा चुकी हैं. बई इंडियंस वह चौथी टीम बनी जिसने गुजरात टाइटंस को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस पहले ही क्वालिफाई कर चुकी थीं. इस लेख में हम आपको आईपीएल 2025 प्लेऑफ के पूरे शेड्यूल के बारे में बताएंगे जिसमें मैच की तारीख, समय और वेन्यू (IST अनुसार) शामिल हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में साई सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर बनाई मजबूत पकड़, पर्पल कैप पर प्रसिद्ध कृष्णा का कब्जा, यहां देखें टॉप-5 स्कोरर बल्लेबाजों और विकेट टेकर गेंदबाजों की लिस्ट
आईपीएल 2025 प्लेऑफ में होंगे कुल 4 मुकाबले
क्वालिफायर 1 में अंक तालिका की टॉप दो टीमें आमने-सामने होंगी और इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम को एक और मौका मिलेगा फाइनल में पहुंचने का. एलिमिनेटर मुकाबला तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. एलिमिनेटर की विजेता टीम क्वालिफायर 2 में हारने वाली टीम से भिड़ेगी और इस मैच की विजेता फाइनल की दूसरी टीम बनेगी.
आईपीएल 2025 के पहले दो प्लेऑफ मैच (क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर) नए पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़ में होंगे. वहीं क्वालिफायर 2 और फाइनल मुकाबले नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
आईपीएल 2025 प्लेऑफ शेड्यूल (IST के अनुसार):
तारीख | मैच | टीमें | स्थान | समय |
---|---|---|---|---|
29 मई | क्वालिफायर 1 | पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | नया पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़ | शाम 7:30 बजे |
30 मई | एलिमिनेटर | गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस | नया पीसीए स्टेडियम, चंडीगढ़ | शाम 7:30 बजे |
1 जून | क्वालिफायर 2 | पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:30 बजे |
3 जून | फाइनल | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs क्वालिफायर 2 की विजेता | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | शाम 7:30 बजे |
आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा 5-5 बार खिताब जीत चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है, जिसकी आखिरी जीत 2024 में आई थी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस एक-एक बार खिताब जीतने में सफल रही हैं.