कल का मौसम, 8 फरवरी 2025: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शुरू होगा बारिश का दौर, जानें दिल्ली, हिमाचल सहित अन्य राज्यों का हाल
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 8 February 2025: उत्तर भारत में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में सुबह और रात के समय ठंड बरकरार है. लोगों को स्वेटर और रजाई कंबल से अभी छुटकारा नहीं मिला है. इसके अलावा उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरा अभी भी मुश्किलें बढ़ा रहा है. बात करें कल के मौसम (Kal Ka Mausam) की तो मौसम विभाग (IMD) ने 8 फरवरी को उत्तर भारत में ठंड का एहसास बना रहेगा. सुबह शाम के समय ठंड रहेगी और दिन के समय अच्छी धूप खिलेगी.

Weather Update: उत्तर भारत में अचानक गिरा तापमान, पश्चिमी विक्षोभ बना वजह, IMD बताया आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.

मौसम विभाग ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया, "पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 8 फरवरी से 12 फरवरी के दौरान बारिश होने की संभावना है." आइये जानते हैं कल कैसा रहेगा मौसम का हाल...

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह हल्की धुंध के साथ ठंडक महसूस होगी. सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है, लेकिन दिन में तेज धूप खिलने की संभावना है. इसके साथ ही दो दिनों से चल रही ठंडी हवाएं धीरे-धीरे थम जाएंगी, जिससे दिन में तापमान बढ़ेगा. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है.

हिमाचल-उत्तराखंड में ठंड का कहर बरकरार

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. मनाली, कुफरी, नारकंडा, और केलांग में बर्फबारी दर्ज की गई. लाहौल-स्पीति जिले का केलांग इलाका सबसे ठंडा रहा, जहां रात को तापमान शून्य से 12.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. बुधवार शाम से राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है.

उत्तराखंड की बात करें तो कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिलों में आठ से 10 फरवरी तक बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी होने की संभावना है. उच्च हिमालय में 3500 मीटर से ऊंची चोटियों पर हिमपात हो सकता है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण ठंड का असर बना हुआ है. उत्तरी ठंडी हवाओं के कारण राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी के जयपुर केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र के फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान सबसे कम 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में शीतलहर की संभावना नहीं है तथा आगामी 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. अगले एक हफ्ते तक राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.

हरियाणा-पंजाब का मौसम

हरियाणा और पंजाब में कल पश्चिम विक्षोभ के कारण बादल छाए रहेंगे. हालांकि, राज्य के ज्यादातर हिस्सों में धूप खिली और तेज पछुआ हवाएं चल रही हैं. ठंडी हवाओं के कारण सुबह-शाम सर्दी का अहसास रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब और हरियाणा में 9 से 11 फरवरी तक बारिश की संभावना है. 9 और 10 फरवरी को बादल छाए रह सकते हैं.