Kal Ka Mausam, 30 July 2025: देशभर में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है. देश के कई शहरों में बारिश आफत बनकर बरस रही है. राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज बारिश हो रही है. कहीं सड़कें जलमग्न हैं, तो कहीं नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार बारिश हो रही है. बाढ़ बारिश ने देशभर में कोहराम मचा दिया है. कहीं सड़कें दरिया बन गई हैं. कहीं भूस्खलन से जनजीवन प्रभावित है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार को भी भारत के विभिन्न राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती है. बुधवार 30 जुलाई 2025 को कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. आइए जानते हैं कि कल आपके राज्य में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
कल का मौसम दिल्ली
दिल्ली और आसपास के इलाकों बुधवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इससे उमस से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट की संभावना है.
कल का मौसम उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कल मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. कानपुर, झांसी, आगरा से लेकर सहारनपुर, अलीगढ़, बरेली जैसे जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी है.
कल का मौसम बिहार
पटना, किशनगंज, सुपौल जैसे जिलों में भारी बारिश के आसार हैं. कई नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. गया, बक्सर और मुजफ्फरपुर में भी मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है.
कल का मौसम राजस्थान
कोटा, बारां, बूंदी सहित कई जिलों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का अलर्ट जारी है. जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़ और नागौर में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
कल का मौसम मध्य प्रदेश
ग्वालियर, सागर, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद जैसे जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खेतों में जलभराव और आवागमन में बाधा की आशंका है.
कल का मौसम हिमाचल और उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जैसे इलाकों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड के नैनीताल, चमोली, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भी भारी बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है.
कल का मौसम दक्षिण भारत
केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अगले 5-7 दिनों तक बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं चल सकती हैं. मछुआरों और समुद्री क्षेत्रों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
कल का मौसम महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में बारिश का दौर जारी है. महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होगी. कोंकण के सिंधुदुर्ग और रत्नागिरी में समुद्री तूफानों की गति बढ़ने के कारण बारिश और तेज हवाएं चलेंगी. राज्य के ऊपरी घाटों में घने बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि विदर्भ और मराठवाड़ा में भी बारिश की तीव्रता धीमी हो जाएगी.
कल का मौसम गुजरात
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 30 और 31 जुलाई को राज्य भर में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. गरज के साथ छींटे पड़ने की गतिविधि तीन दिनों तक जारी रहेगी. मछुआरों को अगले चार दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. तट पर 40 से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.













QuickLY