INDC vs WIC WCL 2025 Scorecard: वेस्टइंडीज चैंपियंस  ने भारतीय चैंपियंस के सामने रखा 145 रनों का लक्ष्य, कीरोन पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का लाइव स्कोरकार्ड
England Champions vs West Indies Champions

India Champions vs West Indies Champions Match Scorecard: इंडिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंस(INDC vs WIC) वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) T20 2025 का अंतिम लीग मुकाबला 29 जुलाई 2025 (मंगलवार) को ग्रेस रोड, लीसेस्टर (Grace Road, Leicester) में खेला जा रहा हैं. जिसमें इंडिया चैंपियंस (IAC) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 20 ओवर में 144 रनों पर सीमित कर दिया. हालांकि वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने शानदार 74 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ एक बार फिर फ्लॉप रहे. भारत के अनुभवी स्पिनर पियूष चावला और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की घातक गेंदबाज़ी ने वेस्टइंडीज की रीढ़ तोड़ दी. भारतीय चैंपियंस ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज चैंपियंस को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, जानिए प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत, पोलार्ड ने पारी को संभाला

वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में कप्तान क्रिस गेल (9 रन) को वरुण एरोन ने चलता किया. इसके बाद चाडविक वॉल्टन (0), लेंडल सिमंस (2), विलियम पर्किंस (0) और ड्वेन स्मिथ (20) जैसे बल्लेबाज़ भी जल्दी पवेलियन लौट गए. एक समय स्कोर 43/5 था और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी. लेकिन पोलार्ड ने मोर्चा संभालते हुए 43 गेंदों में 3 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 74 रन की विस्फोटक पारी खेली. पोलार्ड ने अपने दम पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

चावला-बिन्नी का कहर, इंडिया चैंपियंस का संतुलित आक्रमण

इंडिया चैंपियंस के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह बांधकर रखा. पियूष चावला ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं स्टुअर्ट बिन्नी ने भी 4 ओवर में 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए. वरुण एरोन को भी 2 विकेट मिले, हालांकि उन्होंने 40 रन खर्च किए। पवन नेगी और हरभजन सिंह ने भी किफायती गेंदबाज़ी की. वेस्टइंडीज द्वारा बनाए गए 144 रन का लक्ष्य भले ही बड़ा न हो, लेकिन टी20 फॉर्मेट में दबाव हमेशा बना रहता है. कीरोन पोलार्ड की शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद बाकी बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन टीम को भारी पड़ सकता है.