How to Change Mobile Number in Aadhar Card: आधार कार्ड में ऐसे अपडेट करें मोबाइल नंबर, यहां समझें स्टेप टू स्टेप ऑनलाइन प्रोसेस
आधार कार्ड (Photo Credits: File Photo)

नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक बेहद प्रूफ डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होता है और कई चीजों में काम आता है. इसलिए आधार में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है. अगर आपके आधार कार्ड में कुछ गलत जानकारी छपी हुई है या आप कुछ चेंज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे आधार कार्ड में दी गई जानकारी चेंज करा सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे आप घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करा सकते हैं.

इसके लिए आपको resident.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आप भी ऑनलाइन आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को फॉलो करें. इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं या आप डायरेक्ट आधार केंद्र पर भी जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. यहां आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है. ऑनलाइन प्रोसेस के जरिए आप ईमेल आईडी, एड्रेस आदि में भी चेंज कर सकते हैं. यह भी पढ़ें | Aadhaar Card Update: ध्यान दें! आपका बच्चा 5 और 15 साल का है तो आधार में करवाएं यह जरुरी अपडेट.

ऐसे ऑनलाइन चेंज करें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें
  • इसके बाद Get Adhaar वाले टैब में Book an Appointment पर क्लिक करें.
  • अब शहर/ लोकेशन के ड्रॉप डाउन लिस्ट से निकटतम आधार केंद्र का चुनाव करें.
  • इसके बाद आधार अपडेट पर क्लिक करें.
  • ओपन पेज पर अपने मोबाइल नंबर और कैप्चा के जरिये लॉग इन करें
  • लॉगइन होने के बाद डिटेल चेक कर लें और फिर 'Send OTP' पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. अब Verify OTP पर क्लिक करें.
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, यहां मांगी गई जानकारियां भरें और सबमिट करें.
  • अब दिए गए विकल्पों में से मोबाईल नंबर पर क्लिक करें.
  • नया मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा डालें.
  • इसके बाद ‘Book Appointment’ ऑप्शन पर क्लिक करें ताकि आधार केंद्र पर आपका एक स्लॉट बुक हो जाए. इसके बाद आपको आधार केंद्र पर जाकर 100 रुपए फीस देनी होती है. इसके बाद आपका नंबर अपडेट हो जाता है.

यह प्रक्रिया आप ऑफलाइन भी कर सकते हैं. आप डायरेक्ट आधार केंद्र पर भी जाकर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. यहां आपको एक फॉर्म भरकर देना होता है. आपको फीस भी देनी होती है.