Aadhaar Card Update: 14 दिसंबर से पहले फ्री में करें आधार कार्ड अपडेट, कल के बाद देने होंगे पैसे
Photo- X/Aadhaar

Aadhaar Card Update: जिनके आधार कार्ड अपडेट नहीं है, ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए केवल एक दिन का समय है. आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए 14 दिसंबर आखरी तारीख है. इसके बाद आपको आधार कार्ड अपडेट करने के लिए शुल्क देना होगा.

बता दें की UIDAI ने इस साल की शुरुवात में फ्री में आधार कार्ड को अपडेट करने की घोषणा की की थी. इस वर्ष इस सर्विस को कई बार बढ़ाया गया था. अब इसकी 14 दिसंबर आखरी तारीख दी गई थी. इस बार इस तारीख को आगे नहीं बढ़ाने की जानकारी सामने आ रही है. ये भी पढ़े:Aadhar Card Update: चेतावनी! 14 सितंबर से पहले अपडेट करें आधार कार्ड, वरना जुर्माने के लिए रहें तैयार, जानें पूरा प्रोसेस

UIDAI के मुताबिक़ आधार कार्ड में आप फ्री में अपना एड्रेस, फ़ोन नंबर, और नाम जैसी जानकारी अपडेट कर सकते है. अगर आपको बायोमेट्रिक की जानकारी अपडेट करनी है, तो इसके लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा. mAadhaar ऐप में नाम, जन्मतारीख, मोबाइल नंबर को अपडेट करने की सुविधा नहीं है.

आधार कार्ड को घर बैठे कैसे करें अपडेट

  • सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद Login पर क्लीक करें. अपना आधार नंबर और Captcha कोड डाले. फिर OTP पर क्लिक करें. इसके बाद OTP का नंबर डाले और Login पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Document Update का Option Select करें.
  • Guidance पढ़ने के बाद Next पर Click कर दें
  • इसके बाद मैं 'मैं सत्यापित करता हूं की विवरण सही है के बॉक्स को चेक करने करने के बाद फिर Next पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Identity Certificate और Address Proof के डॉक्यूमेंट अपलोड करें और ' Submit ' पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपको ईमेल पर Service Request Number मिलेगा, इसका इस्तेमाल आप अपने आधार अपडेट की Status जानने के लिए कर सकते है.