आरबीआई का नया नियम आज से हुआ लागू, अब ATM से ज्यादा लेनदेन करने पर जेब करनी होगी और ढीली
एटीेम मशीन (Photo Credits: Pixabay)

ATM Service Charges Increase: नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से कई महत्वपूर्ण नियम बदल गए है, जो आम आदमी को सीधे तौर पर प्रभावित कर सकता है. इसमें ऑटोमेटिक टेलर मशीन (एटीएम) से नकद निकासी (Cash Withdrawal) की सीमा से जुड़ा भी एक नियम आज से ही लागू हो गया है. इसके तहत नया साल शुरू होते ही निर्धारित सीमा से अधिक बार एटीएम से पैसे नकालने पर आपको अपनी जेब पहले से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. 1 जनवरी से बदल जाएंगे बैंक से जुड़े ये 4 नियम, आप की जेब पर होगा सीधा असर, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गत जून में जारी निर्देश के मुताबिक बैंकों के ग्राहकों को एक जनवरी 2022 से निशुल्क सीमा से अधिक बार एटीएम निकासी करने पर 21 रुपये की दर से भुगतान करना होगा. 31 दिसंबर 2021 तक बैंकों को निर्धारित सीमा से अधिक बार नकद निकासी पर 20 रुपये का शुल्क लेने की अनुमति थी.

बैंकिंग ग्राहकों के लिए राहत की बात यह है कि एक जनवरी से भले ही शुल्क दर बढ़ जाएगी लेकिन वे पहले की तरह महीने में पांच बार एटीएम से निशुल्क लेनदेन कर सकेंगे. इसमें नकद निकासी के अलावा गैर-वित्तीय लेनदेन भी शामिल हैं. इसके अलावा बैंकिंग ग्राहक अपने बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में मेट्रो शहरों में तीन लेनदेन और गैर-मेट्रो शहरो में पांच लेनदेन भी कर पाएंगे.

आरबीआई ने पहले बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए 17 रुपये की दर से ‘इंटरचेंज’ शुल्क लगाने और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए छह रुपये का शुल्क लगाने की अनुमति दी थी. यह बढ़ी हुई दर एक अगस्त 2021 से लागू होनी थी.

लेनदेन शुल्कों में वृद्धि का फैसला एटीएम मशीनें लगाने और रखरखाव से जुड़ा बैंकों का खर्च बढ़ने की वजह से लिया गया है. इससे वित्तीय इकाइयों की अपेक्षाओं एवं ग्राहकों की सुविधा के बीच संतुलन स्थापित होने की उम्मीद है.

केंद्रीय बैंक ने एटीएम संचालन की समीक्षा के लिए जून 2019 में भारतीय बैंक संघ के मुख्य कार्यकारी की अगुआई में एक समिति बनाई थी. वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में देश भर में 1,15,605 ‘ऑनसाइट’ (बैंक परिसर में) एटीएम और 97,970 ‘ऑफसाइट’ (बैंक परिसर से अलग) एटीएम थे. (भाषा इनपुट के साथ)